टूट गया वीरेंद्र सहवाग का सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड, यूपी के इस बल्लेबाज़ ने महज इतनी गेंदों में ठोके 312 रन
CK Naydu Trophy अंडर 23 सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच क्वार्टर फाइनल मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रहा है। मैच की पहली पारी उत्तर प्रदेश ने 158.1 ओवर में 746 रन बनाए हैं। समीर रिजवी ने सर्वाधिक 312 रन बनाकर टीम को मजबूती प्रदान की। समीर मेरठ में गांधी बाग क्रिकेट अकादमी में कोच तनकीब अख्तर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेते हैं।
जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ के बल्लेबाज समीर रिजवी ने भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के सबसे तेजी से तिहरा शतक जमाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। समीर ने डेज क्रिकेट में सोमवार को सौराष्ट्र के खिलाफ महज 260 गेंद में तिहरा शतक जड़ा। समीर ने इस मैच में 266 गेंद में कुल 312 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस पारी के दौरान 33 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के जड़े।
सहवाग ने जड़ा था 278 गेंदों में शतक
बता दें कि मुल्तान के सुल्तान के नाम से मशहूर पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने वर्ष 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंद में तिहरा शतक ठोका था। वहीं, समीर ने तिहरा शतक जमाने के लिए केवल 260 गेंदें खेली। इस तरह से उन्होंने सहवाग के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
पहली पारी में यूपी ने बनाए 746 रन
अंडर 23 सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच क्वार्टर फाइनल मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रहा है। मैच की पहली पारी उत्तर प्रदेश ने 158.1 ओवर में 746 रन बनाए हैं। इसमें से समीर रिजवी ने सर्वाधिक 312 रन बनाकर टीम को मजबूती प्रदान की। समीर मेरठ में गांधी बाग क्रिकेट अकादमी में कोच तनकीब अख्तर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेते हैं।स्ट्राइक रेट में भी समीर ने तोड़े रिकॉर्ड
एकेडमी में भी मैच देख रहे खिलाड़ियों ने 300 रन पूरे होने पर एक दूसरे को बधाई दी। कोच तनकीब ने अन्य खिलाड़ियों को भी समीर के प्रदर्शन से सीख लेने को प्रेरित किया। तनकीब के अनुसार इस सीजन में घरेलू क्रिकेट में समीर ने स्ट्राइक रेट में सभी के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वह लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
रणजी ट्रॉफी में भी समीर का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। इस वर्ष के आईपीएल सीजन में भी समीर का चयन चेन्नई सुपर लीग की टीम में आठ करोड़ रुपये से अधिक में हुआ है। घरेलू क्रिकेट में समीर के प्रदर्शन से आईपीएल में भी उनके दमदार प्रदर्शन की उम्मीद बढ़ती जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।