Move to Jagran APP

मेरठ में बोले CM Yogi 'गाजियाबाद में बनेगा एम्स का सब सेंटर, मेरठ-हापुड़ को मिलेगा लाभ, दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर'

गाजियाबाद में एम्स दिल्ली का सब सेंटर बनेगा जिससे मेरठ हापुड़ और आसपास के जिलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कंकरखेड़ा के मार्शल पिच पर ईएसआइसी अस्पताल के शिलान्यास के मौके पर यह घोषणा की। सीएम ने कहा दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर सरकार दे रही है। 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान का लाभ मिलेगा।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 29 Oct 2024 01:07 PM (IST)
Hero Image
मेरठ में सीएम योगी जनसभा को संबोधित करते हुए।
जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ में मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि गाजियाबाद में एम्स दिल्ली का सब सेंटर बनाया जाएगा, इससे मेरठ और हापुड़ और पास के जिलों को लाभ मिलेगा। सीएम योगी कंकरखेड़ा के मार्शल पिच पर ईएसआइसी अस्पताल के शिलान्यास के मौके पर संबोधित कर रहे थे। अस्पताल का वर्चुअल भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया।

अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मिलेगा आयुष्मान का लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अब आयुष्मान का लाभ मिलेगा। आज इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री कर रहे हैं। मेरठ के श्रमिकों को लखनऊ और गोरखपुर के अस्पताल की तरह सुविधा प्राप्त होगी। 2017 के बाद 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज बन गया है या बना रहे हैं। 

सीएम ने बताया कि एम्स दिल्ली का सब सेंटर गाजियाबाद में बनाने जा रहे हैं। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए विकल्प तलाशा गया है कि जमीन हम देंगे और पब्लिक प्राइवेट भागीदारी से अस्पताल बनेगा। इससे मेरठ,हापुड़ को लाभ मिलेगा।

श्रमिकों को दे रहे हैं बड़ी सुविधाएं

सीएम ने कहा, कि निर्माण श्रमिकों के लिए मंडल स्तर पर अटल आवासीय विद्यालय बनाए हैं। संपूर्ण विकास के लिए कदम बढ़ाए हैं। निश्शूल्क शादी की योजना, उच्च शिक्षा की सुविधा देंगे। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में समाज में सभी को समान अवसर मिले इसके लिए काम हो रहा है। सभी को आवास दे रहे हैं। 2017 से पहले सिर्फ कल्पना थी। सभी को शौचालय दिया है। गरीबों को उज्ज्वला दिया। मुफ्त गैस सिलेंडर दिवाली के लिए दे रहे हैं। बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ दे रहे हैं।

मेरठ में बड़ी संभावनाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरठ बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में उभरा है। एक्सप्रेसवे, रैपिड रेल मिल गई है। गंगा एक्सप्रेसवे बन रहा है कुंभ स्नान इसी से करने जाइए। ओडीओपी में स्पोर्ट्स में मेरठ विश्व में पहचान बना रहा है। खेल विश्वविद्यालय जब बनाकर तैयार होगा तब ओलिंपियन पैदा करेंगे। नए खिलाड़ी तलाशे और तराशे जाएंगे। बताया कि वह स्वयं मेरठ के एयर स्ट्रिप में उतरे हैं क्योंकि मेरठ में संभावना है। ज़ेवर में सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा। मेरठ को जेवर एयरपोर्ट का लाभ मिलेगा।

अयोध्या में दीप जलेगा आप भी जलाएं

मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि कल अयोध्या के साथ आपके घरों में दीप जलना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः UP Politics: माता प्रसाद पांडेय का BJP पर तंज, कहा- मूल्य कम होने के कारण मैंने भी अपना धान सरकार को नहीं बेचा


ये भी पढ़ेंः UP News: नौकरी की आड़ में 'धंधा' करने वाले सात गिरफ्तार, ऑन डिमांड करते थे हथियारों की सप्लाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।