सीएम योगी पश्चिमी यूपी से करेंगे लोकसभा चुनाव का आगाज, राजनाथ-अमित शाह की भी होंगी तीन-तीन जनसभाएं; शेड्यूल जारी
Lok Sabha Election 2024 भाजपा के सबसे बड़े सारथी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव का आगाज पश्चिमी उत्तर प्रदेश से करेंगे। सीएम योगी का फोकस मुख्य रूप से बुद्धिजीवी वर्ग को साधने पर होगा। पार्टी चुनावी अभियान का आगाज 27 मार्च को मेरठ से करेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा अमित शाह और राजनाथ सिंह भी तीन-तीन जनसभाएं पश्चिमी यूपी में करेंगे।
जागरण संवाददाता, मेरठ। (Lok Sabha Election 2024) राजनीति के कुरुक्षेत्र में चुनावी रथ लेकर उतरी भाजपा के सबसे बड़े सारथी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिम उत्तर प्रदेश पर भगवा रंग चढ़ाने के लिए होली बाद निकलेंगे।
सीएम का विशेष फोकस बुद्धिजीवी वर्ग यानी इन्फ्लुएंसरों को साधने पर होगा। पार्टी चुनावी अभियान का आगाज 27 मार्च को मेरठ से करेगी। उधर, गृहमंत्री अमित शाह अप्रैल के पहले सप्ताह में पश्चिम को मथने पहुंचेंगे।
प्रबुद्धजनों को साधेगी भाजपा
लोकसभा चुनावों की घड़ी पश्चिम यूपी की तरफ से घूमेगी। यहां पर भाजपा की चुनौती प्रदेशभर में सबसे ज्यादा है। इसीलिए भाजपा ने राष्ट्रीय लोकदल से हाथ मिलाकर 2019 में हारी सीटों सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, अमरोहा, मुरादाबाद व संभल को जीतने की रणनीति बनाई है। इसी की जमीन मजबूत करने के लिए पार्टी 27 से 31 मार्च तक प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित करेगी।राजनीतिक पंडितों का कहना है कि प्रबुद्धजनों का समाज पर असर होता है। वो चुनावी दृष्टि विकसित करते हैं जिसका प्रभाव पार्टी के प्रदर्शन पर पड़ता।
पश्चिम में भगवा रथ
क्षेत्रीय कार्यालय पर शनिवार को बैठक कर अध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया ने सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रमों की रणनीति बनाई। 27 मार्च से लेकर 31 मार्च तक प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। जिसमें मुय रूप से चिकित्सक, इंजीनियर, प्रोफेसर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, अधिवक्ता, विभिन्न विभागों और सेना के सेवानिवृत अधिकारी आदि सम्मिलित होंगे।मेरठ और गाजियाबाद में 27 मार्च, शामली, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर में 28 मार्च को सीएम सम्मेलन करेंगे। 29 मार्च को बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, 30 को बागपत (मोदीनगर) बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर और 31 मार्च रामपुर में प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।