Coronavirus: अब चौ. चरण सिंह विवि में हुई छुट्टी, घर और कार्यालय से होगी पढ़ाई Meerut News
CCSU Meerut कोरोना से बचने के लिए हर तरह के एतिहात बरते जा रहे हैं। इसी क्रम में अब चौ. चरण सिंह विवि की छुट्टीयां हो गई है। अभी तक इतनी लंबी छुट्टियां विवि में कभी नहीं हुई थी।
By Prem BhattEdited By: Updated: Thu, 19 Mar 2020 03:15 PM (IST)
मेरठ, जेएनएन। कोरोना वायरस से बचाव और एहतियातन स्कूल और कालेज बन्द हैं। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पहली बार इतनी लंबी छुट्टी की गई है। तीन अप्रैल को विवि को खुलेंगे। जिसमें छात्रों के अलावा शिक्षकों और प्रशासनिक कार्यालय को भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए शिक्षक अपने कार्यालय और परिसर स्थित आवास से ड्यूटी दे रहे हैं। इसमें कुछ शिक्षक आगामी परीक्षा को देखते हुए छात्रों को ऑडियो और वीडियो लेक्चर भी भेज रहे हैं। वहीं किसी भी डाउट को क्लियर करने के लिए छात्रों से ईमेल पर सवाल भी मांग रहे हैं।
अफवाह न फैलाएंकुलपति प्रो एनके तनेजा ने शिक्षकों को इस वायरस से जागरूक करने के लिए भी कहा है। साथ ही छात्रों से अपील भी की है कि वह अफवाह न फैलाएं। सोशल मीडिया पर जो भी सूचनाएं प्रसारित हो रही हैं, उसकी प्रमाणिकता जांचने के बाद भी उसे कहीं और फॉरवर्ड करें। उन्होंने छात्रों को छुट्टी के दौरान अपनी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे रहने और किसी सवाल या समस्या के लिए शिक्षकों से फोन पर संपर्क करने के लिए भी कहा है। साथ ही बाहर घूमने और समूह में एकत्रित होने से भी बचने के लिए कहा है।
जागरूकता जरूरी, डर नहींक्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी डॉ राजीव गुप्ता ने मेरठ और सहारनपुर मंडल के शिक्षकों को भी कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने और छात्रों को सचेत रहने के लिए कहा है। साथ ही सभी को सुरक्षित और साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिए भी कहा है।
कर्मचारियों को सिनैटाइजर विश्वविद्यालय में जो कर्मचारी कार्यरत हैं सभी को सैनिटाइजर दिए गए हैं ताकि वह साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
पार्क में घूमने से मना कियाकुलपति ने विवि परिसर में तपोवन में समूह में घूमने से मना किया है। बाहरी लोगों को भी आने से बचने को कहा है। इसे लेकर रजिस्ट्रार ने एडवाइजरी भी जारी किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।