Meerut News: मुठभेड़ में शातिर गोकश आमिर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली; अस्पताल में कराया गया भर्ती
मेरठ में शातिर गोकश देर रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद कराने के दौरान वह दारोगा की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास कर रहा था। उसके पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसओ राजेश कुमार कांबोज ने बताया कि 5 नवंबर को मुबारिकपुर जंगल में तीन बैल की गोकश ने हत्या की थी।
जागरण संवाददाता, मेरठ। जिले का शातिर गोकश बुधवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद कराने के दौरान वह दारोगा की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास कर रहा था। उसके पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जवाबी फायरिंग में गोकश के पैर में लगी गोली
वाहन फाइनेंस कराने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
संवाद सहयोगी, देवबंद। अनजान लोगों की आईडी पर धोखाधड़ी से वाहन फाइनेंस कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपितों से तीन बाइक व तीन स्कूटी भी बरामद की है।
क्या है पूरा मामला?
गांधी कालोनी निवासी बाबू खां की पुत्री शबनम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि मोहल्ला फौलादपुरा निवासी मोईन, मीना बाजार निवासी इसरार उर्फ गुड्डू, रामपुर मनिहारान निवासी आर्यन और शिवम ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उससे आधार व पैन कार्ड लिया था। बाद में उक्त आईडी का दुरुपयोग कर उसके नाम से स्कूटी व बाइक फाइनेंस करा ली। पुलिस ने मुकदमा कायम किया था। बुधवार को पुलिस ने बन्हेड़ा मार्ग से आरोपित मोईन और इसरार उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया।आरोपियों ने क्या बताया?
आरोपितों ने बताया कि वह और उनके साथी बैंक खाता खुलवाने, लोन दिलवाने या अन्य प्रकार का झांसा देकर लोगों से उनका आईडी प्रूफ ले लेते थे। बाद में उनका दुरुपयोग कर फाइनेंस पर वाहन निकलवाते थे। इसके बाद वाहन यह कहकर बेच देते थे कि उनके पास किस्त देने को पैसे नहीं है। वाहन की बिक्री से आई रकम को बांट लेते थे।
यह भी पढ़ें: तेज कार चलाने पर टोकना MBA छात्र को पड़ा भारी, सिपाही ने उतारा मौत के घाट; पंजाब से गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।