Move to Jagran APP

Meerut: पंजाब सरकार के लिए सीएस के छात्रों ने तैयार किया डैशबोर्ड, जॉब के बारे में ऐसे पता चलेगा

Meerut शोभित विश्वविद्यालय में मंगलवार को शुरू हुई दो दिवसीय स्मार्ट इंडिया हैकथॉन प्रतियोगिता में 11 राज्यों से आए कंप्यूटर विज्ञान (सीएस) के 150 छात्रों ने कमाल कर दिखाया। पंजाब के रोजगार विभाग के डिजिटल प्लेटफार्म पर आवेदकों को आ रही समस्या के समाधान के लिए छात्रों ने एक डैशबोर्ड बनाया है। इस डैशबोर्ड से रोजगार को लेकर सारी जानकारियां मिलेंगी।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Wed, 20 Dec 2023 01:31 PM (IST)
Hero Image
शोभित विश्वविद्यालय में दो दिवसीय स्मार्ट इंडिया हैकथान प्रतियोगिता में कार्य करते छात्र-छात्राएं।
जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। शोभित विश्वविद्यालय में मंगलवार को शुरू हुई दो दिवसीय स्मार्ट इंडिया हैकथॉन प्रतियोगिता में 11 राज्यों से आए कंप्यूटर विज्ञान (सीएस) के 150 छात्रों ने कमाल कर दिखाया। उन्होंने पंजाब के रोजगार विभाग के डिजिटल प्लेटफार्म पर आवेदकों को आ रही समस्या के समाधान को एक डैशबोर्ड विकसित किया।

इस डैशबोर्ड के माध्यम से आवेदक बेहद सरल तरीके से अमुक विभाग के उस मॉड्यूल पर जा सकता है, जहां वर्तमान में उसे जाने में दिक्कत आ रही है। छात्रों ने पंजाब के ही दूसरे विभाग की योजना घर-घर रोजगार एवं कारोबार मिशन को समझने व उसका प्रयोग करने के लिए एकीकृत विश्लेषण टूल विकसित किया है। इसके लिए तीन एप बनाए हैं। इस एप में आवेदक अपने स्मार्टफोन पर नौकरी ढूंढ सकता है।

11 राज्य से आए छात्रों ने लिया भाग

आवेदक को यह सुविधा अपने कैमरा फोन पर भी मिल सकेगी, वह भी तब जब वह किसी विभाग या संस्थान की ओर अपना कैमरा इंगित करेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डा.जयानंद ने बताया कि 11 राज्य से आए इन छात्रों में नवोन्मेषकों की समस्या सुलझाने की क्षमता, जटिल चुनौतियों से निपटने की प्रतिभा उल्लेखनीय है। इससे सरकारी विभागों में तकनीकी खामियों को दूर किया जा सकेगा।

राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ

प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्रालय का इनोवेशन सेल और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) मिलकर स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2023 का आयोजन कर रहा है। शोभित विश्वविद्यालय समेत देश में 36 संस्थानों में यह प्रतियोगिता हो रही है। हैकथॉन का लक्ष्य देश की समस्याओं का समाधान और समाधान से रोजगार निर्माण है।

मिलेगा एक-एक लाख का पुरस्कार

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र व कुलपति ने बताया कि शोभित विश्वविद्यालय में पंजाब सरकार की तीन समस्याओं को लेकर प्रतियोगिता हो रही है, जिसमें प्रत्येक समस्या को दूर करने के लिए सबसे बेहतर कार्य करने वाली टीमों को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार पंजाब सरकार द्वारा दिया जाएगा। शोभित विश्वविद्यालय भी प्रत्येक विजेता टीम को पुरस्कृत करेगी। नोडल सेंटर अधिकारी नीलेश संजय कुमार, विजय कुमार शर्मा, अदिति अग्रवाल, अभिषेक शुक्ला, सुदीपी गोयल, मेघा जैन, डा. अमित शामिल थे। संचालन डा. नेहा वशिष्ठ ने किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।