Move to Jagran APP

शहर में आ गई डाक कांवड़, दिल्ली-दून हाईवे पूरी तरह से बंद; पर Delhi जाने के लिए खुला है एक रास्ता

मेरठ में डाक कांवड़ पहुंच चुकी है। इस वजह से दिल्ली-दून हाईवे को सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि पुलिस ने शहर के अंदर से यूनिवर्सिटी रोड होकर तेजगढ़ी से पीवीएस होते हुए पीटीएस से बिजली बंबा चौकी पर यातायात निकाल दिया है। वाहन चालक यहां से हापुड़ होते हुए सीधे दिल्ली जा सकते हैं।

By sushil kumar Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 31 Jul 2024 02:38 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली-दून हाईवे पूरी तरह से बंद - प्रतीकात्मक फोटो।
जागरण संवाददाता, मेरठ। डाक कांवड़ शुरू होने से दिल्ली-दून हाईवे पर बाइक सवारों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में सभी प्रकार के वाहनों को बंद कर दिया गया है। अब सिर्फ दोपहिया वाहन और यातायात पुलिस से जारी पास लगे वाहनों का संचालन ही होने दिया जा रहा है।

पुलिस ने शहर के अंदर से यूनिवर्सिटी रोड होकर तेजगढ़ी से पीवीएस होते हुए पीटीएस से बिजली बंबा चौकी पर यातायात निकाल दिया है। वाहन चालक यहां से हापुड़ होते हुए सीधे दिल्ली जा सकते हैं। पास लगे वाहन शहर के अंदर से भी एक्सप्रेसवे पर चढ़कर दिल्ली जा सकते हैं। इधर, एक्सप्रेसवे पर वाहनों की संख्या घटकर करीब 13 हजार रह गई है। आम दिनों में लगभग 70 हजार वाहन टोल पार कर रहे थे।

हाईवे पर हल्के और भारी वाहन बंद

दिल्ली-देहरादून हाईवे और शहर के अंदर दिल्ली रोड पर मोदीपुरम से परतापुर इंटरचेंज तक हल्के और भारी वाहन बंद कर दिए गए हैं। इसी तरह से बेगमपुल से हापुड़ अड्डे और वहां से बिजली बंबा चौकी तक चार पहिया निजी वाहन भी नहीं चल सकेंगे। उक्त मार्गों पर यातायात पुलिस से जारी पास वाले वाहनों का संचालन जारी है।

शहर के अंदर से निजी चार पहिया वाहनों से हापुड़ होते हुए दिल्ली जा सकते हैं। वाहन चालक शहर से यूनिवर्सिटी रोड होते हुए तेजगढ़ी पहुंचे। यहां से पीवीएस माल के आगे पीटीएस की तरफ मुड़ जाएं। वहां से लोहियनगर होते हुए बिजली बंबा पुलिस चौकी पर निकलें। यहां से हापुड़ से डासना होते हुए दिल्ली जाएं।

यातायात पुलिस से जारी पास वाले वाहन शहर के अंदर से बिजली बंबा चौकी होते हुए जुर्रानपुर फाटक से शापरिक्स माल आ सकते हैं। दिल्ली जाने के लिए यहां से परतापुर इंटरचेंज से एक्सप्रेसवे पर चढ़ जाएं। इमरजेंसी सेवा के लिए कोई भी दिल्ली जा सकता है। उन्हें सिर्फ इमरजेंसी सेवा के बारे में पुलिस को जानकारी देनी होगी।

ये भी पढ़ें - 

Kanwar Yatra 2024: हेलीकॉप्टर में सवार होंगे अफसर, कांवड़ियों पर बरसाएंगे फूल; आसमान से होगी निगरानी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।