Move to Jagran APP

Deepak Murder Case: मेरठ में दीपक के हत्‍यारे नहीं पकड़े जाने पर आमरण अनशन, सिर काटकर साथ ले गए थे

Deepak Murder Case मेरठ में त्यागी समाज का ऐलान दीपक का सिर नहीं मिला तो आमरण अन्नशन रहेगा जारी। हत्‍या के पांच दिन बाद भी पुलिस अभी तक दीपक का सिर और हत्यारोपितों को नहीं ढूंढ पाई। इसी को लेकर त्‍यागी समाज के लोगों में आक्रोश है।

By Jagran NewsEdited By: PREM DUTT BHATTUpdated: Sun, 02 Oct 2022 09:48 AM (IST)
Hero Image
Murder In Meerut मेरठ के मवाना में दीपक हत्‍याकांड को लेकर अनशन शुरू हो गया है।
मेरठ, जागरण संवाददाता। Deepak Murder Case मेरठ के मवाना में दीपक हत्याकांड में पांच दिन बाद भी पुलिस सिर और हत्यारोपितों को नहीं पकड़ पाई है। पुलिस की कार्रवाई से क्षुब्ध होकर त्यागी समाज के लोग मृतक के घर आमरण अनशन पर बैठ गए है। ऐलान कर दिया कि जब तक दीपक का सिर और हत्यारोपित नहीं मिलेंगे। तब तक समाज के लोगों को आमरण अन्नशन जारी रहेगा।

120 लोगों से हो चुकी पूछताछ

वहीं दूसरी ओर हालांकि अफसर दावा कर रहे है कि पुलिस की चार टीमें लगाकर हत्यारोपितों की तलाश की जा रही है। कई लाइनों पर पुलिस काम कर रही है, अभी तक पुलिस को ऐसा कोई क्लू नहीं मिला है, जिससे हत्यारोपितों तक पहुंचा जा सकें। पुलिस इस मामले में 120 से ज्यादा लोगों को पकड़कर पूछताछ कर चुकी है।

सिर काटकर अपने साथ ले गए

खजूरी निवासी धीरेंद्र त्यागी उर्फ भगतजी के बेटे अमन उर्फ दीपक त्यागी का बीती रविवार को घर से अगवा हो गया था। मंगलवार को जंगल में दीपक त्यागी का शव पड़ा मिला था। हत्यारोपित शव से सिर काटकर अपने साथ ले गए थे। परिवार के लोगों ने बिना सिर के शव का अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया। उसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने भरोसा दिलाया था कि जल्द सिर तलाश कर देंगे। तब जाकर परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार किया।

नाले में नहीं हुआ बरामद

घटना को चार दिन का समय बीत गया है। उसके बाद भी पुलिस दीपक का सिर बरामद नहीं कर पाई। डाग स्क्वाडय भी घटना स्थल से 400 मीटर दूर नाले पर जाकर रूक गया था। उसके बाद भी दीपक का सिर नाले से पुलिस बरामद नहीं कर पाई। पांच दिन बीतने के बाद न सिर मिला है और न ही हत्यारोपित पकड़े गए है। पुलिस की इस कार्रवाई से त्यागी समाज के लोगों में आक्रोश है।

जारी रहेगा आमरण अनशन

शनिवार को भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवं जम्मू-कश्मीर के सह प्रभारी अधिवक्ता वीपी त्यागी खजूरी पहुंचे। उनसे पहले ही त्यागी समाज के लोग मृतक के घर पर परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठ गए थे। समाज के लोगों के साथ वीपी त्यागी भी आमरण अनशन पर बैठ गए। उनका कहना था कि जब तक दीपक का सिर नहीं मिलेगा और हत्यारोपित नहीं पकड़े जा सकेंगे। तब तक मृतक के घर पर आमरण अनशन जारी रहेगा।

सर्विलांस और जमीनी मुखबिरी भी फेल

पांच दिनों में दीपक हत्याकांड में पुलिस ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए है। एसआेजी से लेकर सर्विलांस तक की टीमों को लगा दिया है। सीसीटीवी फुटेज से लेकर सर्विलांस और जमीनी मुखबिरी तक फेल हो चुकी है। एसएसपी रोहित सजवाण का कहना है कि टीम दोबारा से हत्यारोपित की तलाश कर रही है।

दीपक हत्याकांड में संघर्ष करेगा समाज

मेरठ : परीक्षितढ़ क्षेत्र के खजूरी गांव के दीपक त्यागी हत्याकांड का राजफाश नहीं होने का मामला चौधरी चरण सिंह पार्क में चल रहे धरने पर उठा। धरने पर कुलदीप त्यागी ने कहा कि खजूरी गांव में दीपक त्यागी की निर्मम तरीके से हत्या की गई है, जिसका पुलिस राजफाश नहीं कर पाई है। त्यागी समाज इसके विरोध में संघर्ष करेगा। कुलदीप त्यागी ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा घटना के राजफाश के लिए मांगी गई समय सीमा खत्म हो चुकी है।

बिना सिर के किया अंतिम संस्‍कार

शनिवार को धरने से एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस कार्यालय पहुंचा और वहां मौजूद सीओ पूनम सिरोही से दीपक हत्याकांड के राजफाश की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि स्थानीय पुलिस कानून व्यवस्था में फेल हो गई है। बिना सिर के ही शव का अंतिम संस्कार करना पड़ा है। आज तक पुलिस न युवक का सिर बरामद कर पाई है और न ही हथियार। सीओ ने जल्द घटना का राजफाश दिए जाने का भरोसा दिलाया। मांगेराम त्यागी ने भी हत्यारोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग रखी। इस दौरान मनोज त्यागी, सोनू त्यागी, हरिओम त्यागी, रामकुमार त्यागी, अंकित त्यागी, प्रशांत आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।