Deepak Murder Case: मेरठ में दीपक के हत्यारे नहीं पकड़े जाने पर आमरण अनशन, सिर काटकर साथ ले गए थे
Deepak Murder Case मेरठ में त्यागी समाज का ऐलान दीपक का सिर नहीं मिला तो आमरण अन्नशन रहेगा जारी। हत्या के पांच दिन बाद भी पुलिस अभी तक दीपक का सिर और हत्यारोपितों को नहीं ढूंढ पाई। इसी को लेकर त्यागी समाज के लोगों में आक्रोश है।
By Jagran NewsEdited By: PREM DUTT BHATTUpdated: Sun, 02 Oct 2022 09:48 AM (IST)
मेरठ, जागरण संवाददाता। Deepak Murder Case मेरठ के मवाना में दीपक हत्याकांड में पांच दिन बाद भी पुलिस सिर और हत्यारोपितों को नहीं पकड़ पाई है। पुलिस की कार्रवाई से क्षुब्ध होकर त्यागी समाज के लोग मृतक के घर आमरण अनशन पर बैठ गए है। ऐलान कर दिया कि जब तक दीपक का सिर और हत्यारोपित नहीं मिलेंगे। तब तक समाज के लोगों को आमरण अन्नशन जारी रहेगा।
120 लोगों से हो चुकी पूछताछ
वहीं दूसरी ओर हालांकि अफसर दावा कर रहे है कि पुलिस की चार टीमें लगाकर हत्यारोपितों की तलाश की जा रही है। कई लाइनों पर पुलिस काम कर रही है, अभी तक पुलिस को ऐसा कोई क्लू नहीं मिला है, जिससे हत्यारोपितों तक पहुंचा जा सकें। पुलिस इस मामले में 120 से ज्यादा लोगों को पकड़कर पूछताछ कर चुकी है।
सिर काटकर अपने साथ ले गए
खजूरी निवासी धीरेंद्र त्यागी उर्फ भगतजी के बेटे अमन उर्फ दीपक त्यागी का बीती रविवार को घर से अगवा हो गया था। मंगलवार को जंगल में दीपक त्यागी का शव पड़ा मिला था। हत्यारोपित शव से सिर काटकर अपने साथ ले गए थे। परिवार के लोगों ने बिना सिर के शव का अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया। उसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने भरोसा दिलाया था कि जल्द सिर तलाश कर देंगे। तब जाकर परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार किया।