Move to Jagran APP

Deepak Murder Case: शराब पिलाने के बाद तलवार से काटी थी दीपक की गर्दन, मेरठ पुलिस ने किया मामले का राजफाश

Deepak Tyagi Murder Case मेरठ पुलिस ने परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खजूरी निवासी दीपक त्‍यागी की सिर काटकर की गई हत्‍या के मामले का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के अनुसार दीपक त्यागी की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी।

By Jagran NewsEdited By: Parveen VashishtaUpdated: Mon, 03 Oct 2022 10:16 PM (IST)
Hero Image
घर बुलाकर शराब पिलाई और सिर काटकर कर दी थी हत्‍या, मेरठ पुलिस ने किया मामले का पर्दाफाश
मेरठ, जागरण संवाददाता। दीपक त्यागी हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज राजफाश किया है। बेटी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने पर पिता ने अपने दोस्त के साथ मिलकर तलवार से उसकी गर्दन काटी थी। हत्या के बाद सिर को शव से 500 मीटर दूर गन्ने के खेत में फेंक दिया ताकि पहचान न हो सके। पुलिस ने हत्यारोपित और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तलवार और सिर बरामद कर लिया। पुलिस ने बरामद हुए सिर को पोस्टमार्टम के बाद फोरेंसिंक जांच के लिए भेज दिया।

बदला लेने को बनाया मर्डर का प्लान 

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सोमवार को बताया कि परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खजूरी निवासी धीरेंद्र त्यागी उर्फ भगतजी के बेटे अमन उर्फ दीपक त्यागी की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी। मुस्लिम युवक ने अपने साथी आसिफ के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि दीपक का उसके घर आना-जाना था।

बेटी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद उठाया कदम  

एसएसपी के अनुसार डेढ़ माह पहले दीपक को घर में अपनी शादीशुदा बेटी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। बदला लेने के लिए उसकी हत्या का प्लान बनाया ताकि ससुराल में बेटी की इज्जत खराब न हो। आरोपित ने बताया कि बहाने से दीपक को अपने घर बुलाया। उस समय आसिफ भी वहीं था। दोनों ने दीपक को शराब पिलाई और फिर उसे जंगल में ले गए। वहां दोनों ने मिलकर तलवार से उसकी गर्दन काट दी और सिर को गन्ने के खेत में फेंक दिया। इसके बाद घर आ गए। 

यह था मामला

गत 25 सितंबर को दीपक घर से लापता हो गया था। 27 सितंबर को उसका सिर कटा शव गन्ने के खेत में मिला था। परिवार वालों ने अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। घटना से क्षुब्ध लोगों ने शव को मेरठ-परीक्षितगढ़ मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया और अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया था। पुलिस ने समझाकर अंतिम संस्कार कराया था। शनिवार को भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवं जम्मू-कश्मीर के सह प्रभारी अधिवक्ता वीपी त्यागी और हिंदू संगठन के सचिन सिरोही परिवार वालों के साथ आमरण अनशन पर बैठ गए थे। रविवार को भी जाम लगाया। पुलिस ने रविवार रात ही हत्यारोपितों को पकड़कर वारदात का राजफाश कर दिया। सिर का पोस्टमार्टम होने के बाद सोमवार शाम को परिवार वालों ने फिर जाम लगाया। उनका आरोप है कि वारदात में हत्यारोपित के परिवार के कुछ अन्य लोग भी शामिल थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।