Move to Jagran APP

तीन तहसीलों में सपाइयों का धरना-प्रदर्शन

सपा के प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन के अंतर्गत मंगलवार को जिलों की तीनों तहसीलों में भी प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 02 Oct 2019 09:00 AM (IST)
Hero Image
तीन तहसीलों में सपाइयों का धरना-प्रदर्शन

मेरठ ,जेएनएन। सपा के प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन के अंतर्गत मंगलवार को जिलों की तीनों तहसीलों में भी प्रदर्शन किया गया। महंगाई, किसानों की समस्या, कानून व्यवस्था आदि को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया।

ज्ञापन में कहा कि पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, विद्युत दरों में बेतहासा बढ़ोतरी से कमरतोड़ महंगाई हो गई है। बेरोजगारी की वजह से युवा निराश व हताश हो रहे हैं। फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं। सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। महिलाओं के छेड़छाड़, दुष्कर्म, हत्या आदि की घटनाओं का ग्राफ बढ़ गया है। बिजली, पानी व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। भाजपा सरकार का सबका साथ सबका विकास का वादा खोखला साबित हो रहा है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों को निश्शुल्क प्रवेश व शुल्क प्रतिपूर्ति की व्यवस्था खत्म कर दी गई है। सदर तहसील के धरना-प्रदर्शन में निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह, शहर विधायक रफीक अंसारी, पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद, आदिल चौधरी, राष्ट्रीय सचिव आकिल मुर्तजा, मनोज चपराणा, मृदुला यादव, चैतन्य देव स्वामी, आदिल सिद्दीकी, चांद सैफी, शेरा जाट, मनीष शर्मा, जितेंद्र गुर्जर आदि मौजूद रहे।

प्याज की माला पहनकर व गन्ना लेकर किया प्रदर्शन

सदर तहसील के धरने में युवा सपा नेता सम्राट मलिक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गले में प्याज की माला व हाथ में गन्ना लेकर प्रदर्शन किया। अनमोल त्यागी, मनीष कुमार, मानव कुमार, शोएब अली, फराज, भूरा आदि शामिल रहे। पुत्री की बरामदगी को भटक रही मेरठ,जेएनएन। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विशेष संप्रदाय की किशोरी को 19 सितंबर को गोलाबढ़ निवासी अभिषेक पुत्र महेंद्र बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। किशोरी की मां अपनी बेटी की बरामदगी को भटक रही है। दो छोटे बच्चों के साथ थाने पहुंची पीड़ित ने बताया कि पुलिस पहले उसकी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कर रही थी। जब उसने उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई तो पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसके बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। इंस्पेक्टर बिजेंद्र पाल राणा का कहना है कि अपहृत की बरामदगी का पुलिस प्रयास कर रही है। जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा।

----------------

दुकान से दो मोबाइल चोरी किए, कैमरे में हुए कैद

फोटो-1एमआरटी पीवीएल611

जासं, मोदीपुरम : कंकरखेड़ा क्षेत्र में रोहटा रोड पर जवाहर नगर कालोनी के बाहर एक इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान से तीन बदमाश दो मोबाइल चोरी कर ले गए। जिनमें से एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। फाजलपुर के रहने वाले अनिल की दर्शन इलेक्ट्रोनिक्स के नाम से दुकान है। मंगलवार को तीन युवक उसकी दुकान पर खरीदारी करने आए थे। तभी उनमें से एक ने दुकान में रखे दो मोबाइलों पर हाथ साफ कर दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।