Diwali 2024: बिजली-पानी से जुड़ी कोई भी दिक्कत तो इन हेल्पलाइन नंबरों पर मिलाएं फोन, तुरंत मिलेगा समाधान
दीपावली पर नगर निगम और पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। नगर निगम ने जलापूर्ति के लिए बदला शेड्यूल बनाया है जबकि विद्युत वितरण निगम ने उपकेंद्रों पर मेंटीनेंस गैंग तैनात किए हैं। दोनों विभागों के अधिकारी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे। वहीं बुधवार को नगर निगम के जलकल अनुभाग ने बदले हुए शेड्यूल पर जलापूर्ति शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। दीपावली के पर्व पर लोगों को समय से जलापूर्ति करने के लिए जहां नगर निगम ने कमर कस ली है, वहीं पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने बिजली आपूर्ति के लिए उपकेंद्रों पर मेंटीनेंस गैंग तैनात कर दिए हैं।
दोनों ही विभागों के अधिकारी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे। ताकि त्योहार पर लोगों को भरपूर पेयजल और निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके। कहीं कोई दिक्कत आती हैं तो हेल्प लाइन नंबर मिला सकते हैं। नगर निगम की जलापूर्ति के लिए हेल्प लाइन नंबर 9412770763 और बिजली के लिए हेल्प लाइन नंबर 1912, 9193330312 और 9412749213 हैं।
जलापूर्ति का बदला शेड्यूल
बुधवार को नगर निगम के जलकल अनुभाग ने बदले हुए शेड्यूल पर जलापूर्ति शुरू कर दी है। सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक जलापूर्ति की गई। दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक पानी की टंकियों को भरा गया। शाम पांच बजे से रात 9.30 बजे तक दूसरी शिफ्ट में जलापूर्ति की गई।वहीं, करीब 20 पानी के टैंकर जलकल अनुभाग ने लगाए हैं। जो कहीं से जलापूर्ति की परेशानी होने पर भेजे जाएंगे। तारापुरी, लिसाड़ी में पानी के टैंकर से जलापूर्ति हो रही है। जलकल अनुभाग 174 नलकूप चलाकर 90 वार्डों की पेयजल डिमांड करीब 308 एमएलडी को पूरा करने में जुटा है। हालांकि गंगाजल आपूर्ति बंद होने के कारण पानी के लो प्रेशर की वजह से दूसरी-तीसरी मंजिल पर रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अवर अभियंता पंकज कुमार के अनुसार 31 अक्टूबर की रात को हरिद्वार से गंगाजल छोड़ा जा सकता है। ऐसे में तीन नवंबर तक गंगाजल की आपूर्ति शहर में संभव हो पाएगी। तब तक नलकूपों के जरिए पेयजल डिमांड पूरी की जाएगी।
निर्बाध आपूर्ति के लिए 25 मोबाइल ट्रांसफार्मर
मेरठ : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने दीपावली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के लिए शहरी क्षेत्र में 13 और ग्रामीण क्षेत्रों में 12 मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की है। वहीं, तीन नवंबर तक शटडाउन पर रोक है। बुधवार से बिजली उपकेंद्रों पर रात में भी मेंटीनेंस गैंग तैनात कर दिए गए हैं।
उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता रात 11 बजे तक उपकेंद्र पर मौजूद रहकर बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करेंगे। फाल्ट होने पर तुरंत मेंटीनेंस गैंग भेजा जाएगा। कंट्रोल रूम से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारी नजर भी रखेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।