Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

युवा महोत्सव में राज्य स्तर पर सम्मानित होंगे मेरठ के डॉ. सुशील त्यागी Meerut News

मेरठ के जुलेडा गांव के रहने वाले डॉ. सुशील त्यागी को विवेकानंद जयंती के अवसर पर जयपुर में होने जा रहे युवा महोत्सव में 16 जनवरी को राजस्थान राज्य स्तर पर राजस्थान सरकार द्वारा सम्मानित क‍िया जाएगा ।

By Taruna TayalEdited By: Updated: Mon, 04 Jan 2021 12:09 PM (IST)
Hero Image
मेरठ के डॉ. सुशील त्‍यागीसम्‍मानित होंगे ।

मेरठ, जेएनएन। मूल रूप से मेरठ के जुलेडा गांव के रहने वाले डॉ. सुशील त्यागी को विवेकानंद जयंती के अवसर पर जयपुर में होने जा रहे युवा महोत्सव में 16 जनवरी को राजस्थान राज्य स्तर पर राजस्थान सरकार द्वारा सम्मानित होंगे। डॉ. त्यागी को यह सम्मान राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत उनकी लंबी अवधि तथा उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए और समाज सेवा को दृष्टिगत करते हुए दिया जाएगा। डॉ. त्यागी काफी अरसे से सामाजिक सरोकारों से जुड़े हैं और राजस्थान में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह पिछले 22 सालों से शिक्षक के रूप में राजस्थान में सेवारत हैं। वर्तमान में डॉ त्यागी गवर्नमेंट कॉलेज रतनगढ़ में समाजशास्त्र विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर व हेड ऑफ दी डिपार्टमेंट के पद पर कार्यरत हैं। वह राजस्थान में जिला एवं खंड स्तर पर भी कई बार अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित हो चुके हैं। साथ ही 2013 में गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। डॉ त्यागी नेशनल यूथ फेस्टिवल जो कि गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी नोएडा में आयोजित हुआ था, उसमें भी सहभागिता कर चुके हैं। समय-समय पर सामाजिक समस्याओं व समसामयिक मुद्दों पर डॉ त्यागी का रेडियो आकाशवाणी केंद्र, जयपुर से लाइव टेलीकास्ट होता रहता है। इसके अलावा वे स्पेन, चाइना, स्वीडन आदि देशों में शैक्षणिक भ्रमण कर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में पत्र वाचन कर सहभागिता कर चुके हैं। वर्तमान में भी डॉ त्यागी ने राजस्थान में जल बचाओ मिशन के अंतर्गत 'नो वेस्ट वाटर डे' कार्यक्रम चला रखा है व निरंतर विद्यार्थियों और आम जनमानस को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। 

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें