Move to Jagran APP

टक्कर मारकर भाग रहे चालक को पकड़ा, पुलिस से अभद्रता

रोडवेज बस स्टैंड के सामने बच्चे को टक्कर मारकर भाग रहे चालक को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 17 Dec 2020 08:10 AM (IST)Updated: Thu, 17 Dec 2020 08:10 AM (IST)
टक्कर मारकर भाग रहे चालक को पकड़ा, पुलिस से अभद्रता

मेरठ, जेएनएन। रोडवेज बस स्टैंड के सामने बच्चे को टक्कर मारकर भाग रहे चालक को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। इस पर चालक ने एसएसआइ से अभद्रता कर दी। सूचना पर भाजपा नेता भी पहुंच गए। उनकी पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई। एसओ ने मामले को शांत कराया। बुधवार रात एक मंदबुद्धि महिला अपने सात साल के बच्चे के साथ भैंसाली बस स्टैंड के पास से जा रही थी। तभी बेगमपुल की ओर से आई कार ने बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ने गाड़ी दौड़ा दी। इस दौरान पीछे से पुलिस की जीप आ रही थी। एसएसआइ गौरव राणा ने चालक पुलकित को टैक्सी स्टैंड के पास पकड़ लिया। गाड़ी में दो युवक सवार थे। एक युवक ने उतरते ही एसएसआइ से अभद्रता करनी शुरू कर दी। खुद को भाजपा नेता का रिश्तेदार बताने लगा। एसएसआइ ने बच्चे का पहले इलाज कराने की बात कही। तभी भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा भी पहुंच गए और उनकी पुलिस ने काफी नोकझोंक हुई। टीपीनगर थाना प्रभारी दिनेश सिंह भी पहुंच गए और मामले को शांत कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे को मामूली चोट लगी थी। उसका उपचार करा दिया गया था। वहीं, कमल दत्त शर्मा ने बताया उन्होंने चालक का लाइसेंस पुलिस के पास रखवा दिया है। बच्चे को मामूली चोट आई थी। पुलिस का पूरा सहयोग किया गया था। नोकझोंक करने वाली गलत है।

नौ माह बाद पहुंची नौचंदी से आए 402 यात्री

कड़ाके की ठंड में नौचंदी और संगम एक्सप्रेस में यात्रियों की अच्छी संख्या सफर कर रही है। बुधवार को नौ माह बाद नौचंदी एक्सप्रेस प्रयागराज से मेरठ सिटी स्टेशन पहुंची। ट्रेन से 402 यात्री स्टेशन पर उतरे। शाम को इस ट्रेन से 250 यात्री रवाना हुए। संगम एक्सप्रेस से 436 यात्री आए और शाम को 522 यात्री रवाना हुए। अन्य ट्रेनों में जहां भीड़ कम है, वहीं लखनऊ और प्रयागराज जाने वाली इन ट्रेनों में यात्रियों की अच्छी संख्या से रेल अधिकारी गदगद हैं। अमूमन संगम और नौचंदी में 200 से 300 यात्री मेरठ से बैठते हैं। घने कोहरे और धुंध के बीच ट्रेनें सही समय पर संचालित हो रही हैं। बुधवार को संगम 21 मिनट विलंब से आई, वहीं नौचंदी सही समय पर आई।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.