Meerut News: पैरों में बंधी जंजीर के साथ SSP ऑफिस पहुंचा बुजुर्ग, बोला- साहब! बेटा और दामाद से बचा लो...
Meerut Crime News In Hindi संपत्ति के लिए बेटा व दामाद ने बुजुर्ग पिता को जंजीरों में जकड़ा। पैरों में जंजीर बंधे बुजुर्ग पहुंचा एसएसपी आफिस हत्या की जताई आशंका। पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो उनका उत्पीड़न और अधिक बढ़ गया। सोमवार को मौका मिलने पर बुजुर्ग घर से निकल गया और कचहरी में अपने वकील के पास पहुंचा।
जागरण संवाददाता, मेरठ। पैरों में जंजीर बंधे एक बुजुर्ग सोमवार को एसएसपी आफिस पहुंचा। बुजुर्ग ने एसएसपी को दी शिकायत में बेटों, बेटी व दामाद पर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि यह लाेग संपत्ति के लिए कभी भी उसकी हत्या कर सकते है। पीड़ित बुजुर्ग ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
सरधना थाना क्षेत्र के गांव दबथुवा निवासी निरंगपाल पुत्र स्व. ओमकार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने कुछ समय पहले 16 बीघा जमीन खरीदी थी। उसने तीनों पुत्रों व बेटी के बराबर नाम कर दी थी। अब यह लोग पैतृक संपत्ति को भी अपने नाम कराना चहाते है। जिस कारण यह लोग एक राय होकर उसकी हत्या करने की कोशिश कर रहे है।
आरोप है कि एक फरवरी से उसे जंजीरों में बांधकर कमरे में बंद रखा जा रहा है। विरोध करने पर तीनों पुत्र उसके साथ मारपीट करते हैं और भूखा-प्यासा भी रखते है। मौका मिलने पर एक दिन वह सरधना थाने गया था और पुत्रों व बेटी-दामाद के खिलाफ तहरीर दी थी।
ये भी पढ़ेंः Horrific Story: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन रिटायर्ड शिक्षिका की 10 दिन से घर में पड़ी थी लाश; कुतर गए चूहे, हालत देख पुलिस भी सन्न
पीड़ित ने वकील को अपनी दुख भरी दांस्ता सुनाई। इसके बाद वह वकील के साथ जंजीर बंधे हुए ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के दर पर पहुंचा। एसएसपी ने मामले की जानकारी होने पर थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है।