यूं ही नहीं संगीत सोम ने चौबीसी को चेताया, यहां पर अतुल प्रधान को मिले अच्छे-खासे वोट
sangeet som news मेरठ के सरधना में इस बार संगीत सोम हैट्रिक बनाने से चूक गए। कारण रहा यहां के ठाकुर चौबीसी का रुझान इस बार कम रहना। वहीं अतुल प्रधान ने शुरू से मेहनत कर ग्रामीणों के दिलों में जगह बनानी शुरू कर दी थी।
By Prem Dutt BhattEdited By: Updated: Mon, 14 Mar 2022 09:30 AM (IST)
मेरठ, जागरण संवाददाता। sangeet som seat मेरठ के सरधना की ठाकुर चौबीसी भाजपा नेता संगीत सोम के लिए संजीवनी का काम करती थी। यहां पर करीब 42 हजार से ज्यादा वोट हैं। इसी के चलते यहां से वे पिछले दो विधानसभा चुनाव में करीब 20 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त लेकर चलते थे, लेकिन इस बार अतुल प्रधान को यहां से विजयी समर्थन मिला। अतुल प्रधान ने यहां से लगभग 7800 वोट हासिल किए हैं।
अतुल की मेहनत
चौबीसी में सलावा, रार्धना, खेड़ा, अटेरना, कुशावली, भामौरी, मोमन व फरीदपुर सहित ऐसे कई गांव हैं जहां संगीत सोम को हाथोंहाथ लिया जाता है। कस्बे में भी वे पीछे नहीं हैं, लेकिन अतुल प्रधान ने शुरू से मेहनत कर ग्रामीणों के दिलों में जगह बनानी शुरू कर दी थी। वर्ष 2013 में खेड़ा गांव में महापंचायत के बाद संगीत सोम भाजपा के फायर ब्रांड नेता बन गए थे। वहां से भी अतुल को समर्थन मिला है। ऐसे में संगीत सोम ने चौबीसी के लोगों को सबक लेने की नसीहत दी।
चौबीसी से अतुल प्रधान को मिले वोट बूथ-7 जनता इंटर कालेज खेड़ा 10
बूथ-9 उच्च प्रा. विद्यालय खेड़ा 16बूथ-10 उच्च प्रा. विद्यालय खेड़ा 2बूथ-131 प्राथमिक विद्यालय सलावा 16बूथ-111 नवोदय विद्यालय नंगला आर्डर 821बूथ-241 प्राथमिक विद्यालय नंगली साधारणपुर 781कुशावली के पांच मतदान केंद्र 706
---------कस्बे से मिले वोट बूथ-62 सेंट जोजफ कन्या इंटर कालेज 751बूथ-56 गांधी स्मारक प्राथमिक विद्यालय सरधना 27अन्य इलाके बूथ-244 उच्च प्राथमिक विद्यालय नगली आर्डर 780बूथ-272 राष्ट्रीय इंटर कालेज लावड़ 743--------------------------संगीत सोम को चौबीसी से मिले वोट
बूथ-8 जनता इंटर कालेज खेड़ा 820बूथ-9 उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा 890बूथ- 10 उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा 859बूथ-127 सलावा इंटर कालेज 850बूथ -5 प्राथमिक विद्यालय नाहली 854------कस्बे से मिले वोट बूथ- 79 सेंट फ्रांसिस प्राथिमक विद्यालय सरधना 3
बूथ-58 सेंट जोजफ कन्या कालेज 13बूथ-61 सेंट जोजफ कन्या कालेज 8बूथ-36 जैन इंटर कालेज 16------अन्य इलाके बूथ - 272 इंटर कालेज लावड़ 6
यह भी पढ़ें : पंचायत में बोले संगीत सोम, बराबर चलेगा बाबा का बुलडोजर और संगीत का डंडा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।