Move to Jagran APP

UPPCL News: अब मीटर रीडर के आने का झंझट खत्म, खुद निकालकर जमा कीजिए बिजली का बिल, ये है आसान प्रक्रिया

अब घर बैठे उपभोक्ता खुद ही बना सकेंगे बिजली के बिल। अभी मीटर रीडर घर पहुंचकर बिल निकालकर देते हैं। यूपीपीसीएल उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट या कंज्यूमर एप से बना सकेंगे अपना बिजली का बिल। शहरी क्षेत्र में उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ उठाने लगे है। खरखौदा उप खंड क्षेत्र में बीस गांव के लोगों को जागरूक किया है।

By OM BajpaiEdited By: Abhishek SaxenaPublished: Sat, 16 Dec 2023 09:40 AM (IST)Updated: Sat, 16 Dec 2023 09:40 AM (IST)
अब घर बैठे उपभोक्ता खुद ही बना सकेंगे बिजली के बिल

जागरण संवाददाता, मेरठ। बिजली उपभोक्ताओं को बिल प्राप्त करने के लिए अब विभाग पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। मीटर की रीडिंग देखकर मोबाईल पर बिल बनाकर खुद जमा कर सकेंगे। यूपीपीसीएल उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट या कंज्यूमर एप से यह संभव हो सकेगा। इस सुविधा के लाभ के लिए एसडीओ भरत कुमार वर्मा ने उपभोक्ताओं को जागरूक किया।

विद्युत वितरण खंड के उपखंड अधिकारी भरत कुमार वर्मा ने बताया कि इस सुविधा के लाभ के लिए विभाग उपभोक्ताओं को उनके पंजीकृत नंबर पर सूचना देकर प्रेरित कर रहा है। क्षेत्र में बीस गांव और एक कस्बा है। जिसमें कुल 13364 उपभोक्ता है। जिसमे घरेलू 10412 और नलकूप 1952 उपभोक्ता है।

अब तक मीटर रीडर घर पहुंचकर उपभोक्ताओं को बिल निकालकर देते थे। जिसमे देरी होने पर उपभोक्ताओं पर बिजली के बढ़े दाम का बोझ पड़ता था। लेकिन अब उपभोक्ता स्वयं बिल निकालकर जमा कर सकते है।

ये भी पढ़ेंः Aligarh Police के हत्थे चढ़ा एक चोर ऐसा जो चुराता था सिर्फ स्कूटी, ताबड़तोड़ चोरी के पीछे की वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

ऐसे बना सकेंगे बिल

एसडीओ भरत कुमार वर्मा ने बताया

  • मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से कंज्यूमर एप उाउनलोड कर ले।
  • इसे ओपन करने के बाद बिल खाता संख्या डाले।
  • ओटीपी आने के बाद आपकी सारी डिटेल सामने आ जाएगी।
  • उसमे जेनरेट का विकल्प चुनकर क्लिक करें।
  • उसके बाद रीडिंग और डिमांड भरकर सबमिट कर दें।
  • इसके बाद 24 से 48 घंटे में बिल डाउनलोड किया जा सकता है।

यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर यह भी सुविधा उपलब्ध है। इस सुविधा से विभाग के कर्मचारियों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। बिल समय से न मिलने, गलत रीडिंग और गलत बिलिंग संबधी शिकायते कम हो जाएगी।

ये भी पढ़ेंः New Born Baby Welcome: दुल्हन सी सजी विंटेज कार, गली में रेड कारपेट, मथुरा में अलग अंदाज में किया दूसरी नवजात बेटी का स्वागत

क्या बोले उपभोक्ता.........

मीटर की रीडिंग देखकर मोबाइल से बिल बनाने की सुविधा अच्छी है। इससे अब मीटर रीडर का इंतजार नहीं करना पड़ेूगा। सुविधा से उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में आसानी होगी।  विकास शर्मा खरखौदा

यूपीपीसीएल ने बिलिंग की सुविधा देकर राहत दी है। इससे डिजिटल इंडिया के नारे को बढ़ावा मिलेगा। अगर सर्वर ठीक चला और कोई समस्या नहीं आई तो उपभोक्ता काफी राहत महसूस करेगे। मुकेश त्यागी खरखौदा

इस सुविधा के लिए उपभेक्ताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है। पंजीकृत नंबर पर सूचना भेजी जा रही है। साथ ही बिल पर एक लिंक भेजा जा रहा है। जल्द सुविधा परवान चढ़ेगी। भरत कुमार वर्मा उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण खंड खरखौदा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.