UPPCL News: अब मीटर रीडर के आने का झंझट खत्म, खुद निकालकर जमा कीजिए बिजली का बिल, ये है आसान प्रक्रिया
अब घर बैठे उपभोक्ता खुद ही बना सकेंगे बिजली के बिल। अभी मीटर रीडर घर पहुंचकर बिल निकालकर देते हैं। यूपीपीसीएल उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट या कंज्यूमर एप से बना सकेंगे अपना बिजली का बिल। शहरी क्षेत्र में उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ उठाने लगे है। खरखौदा उप खंड क्षेत्र में बीस गांव के लोगों को जागरूक किया है।
By OM BajpaiEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 16 Dec 2023 09:40 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मेरठ। बिजली उपभोक्ताओं को बिल प्राप्त करने के लिए अब विभाग पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। मीटर की रीडिंग देखकर मोबाईल पर बिल बनाकर खुद जमा कर सकेंगे। यूपीपीसीएल उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट या कंज्यूमर एप से यह संभव हो सकेगा। इस सुविधा के लाभ के लिए एसडीओ भरत कुमार वर्मा ने उपभोक्ताओं को जागरूक किया।
विद्युत वितरण खंड के उपखंड अधिकारी भरत कुमार वर्मा ने बताया कि इस सुविधा के लाभ के लिए विभाग उपभोक्ताओं को उनके पंजीकृत नंबर पर सूचना देकर प्रेरित कर रहा है। क्षेत्र में बीस गांव और एक कस्बा है। जिसमें कुल 13364 उपभोक्ता है। जिसमे घरेलू 10412 और नलकूप 1952 उपभोक्ता है।
अब तक मीटर रीडर घर पहुंचकर उपभोक्ताओं को बिल निकालकर देते थे। जिसमे देरी होने पर उपभोक्ताओं पर बिजली के बढ़े दाम का बोझ पड़ता था। लेकिन अब उपभोक्ता स्वयं बिल निकालकर जमा कर सकते है।
ये भी पढ़ेंः Aligarh Police के हत्थे चढ़ा एक चोर ऐसा जो चुराता था सिर्फ स्कूटी, ताबड़तोड़ चोरी के पीछे की वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
ऐसे बना सकेंगे बिल
एसडीओ भरत कुमार वर्मा ने बताया- मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से कंज्यूमर एप उाउनलोड कर ले।
- इसे ओपन करने के बाद बिल खाता संख्या डाले।
- ओटीपी आने के बाद आपकी सारी डिटेल सामने आ जाएगी।
- उसमे जेनरेट का विकल्प चुनकर क्लिक करें।
- उसके बाद रीडिंग और डिमांड भरकर सबमिट कर दें।
- इसके बाद 24 से 48 घंटे में बिल डाउनलोड किया जा सकता है।
यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर यह भी सुविधा उपलब्ध है। इस सुविधा से विभाग के कर्मचारियों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। बिल समय से न मिलने, गलत रीडिंग और गलत बिलिंग संबधी शिकायते कम हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः New Born Baby Welcome: दुल्हन सी सजी विंटेज कार, गली में रेड कारपेट, मथुरा में अलग अंदाज में किया दूसरी नवजात बेटी का स्वागत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।