यूपी के इस जिले में बिजली विभाग ने मारा छापा, 21 घरों में नजारा देख सन्न रह गए अधिकारी; एक्शन से मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बिजली विभाग की टीम ने राजस्व वसूली और विद्युत चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया। डोर टू डोर पहुंचकर 125 उपभोक्ताओं के बिल ठीक किए गए। चेकिंग अभियान में रामनगर परीक्षितगढ़ में चीलिंग प्लांट के उपभोक्ता को मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करते पकड़ा। जनपद में कुल 21 उपभोक्ता विद्युत चोरी करते पकड़े गए।
जागरण संवाददाता, मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने राजस्व वसूली और विद्युत चोरी रोकने के लिए गुरुवार को अभियान चलाया। डोर टू डोर पहुंचकर 125 उपभोक्ताओं के बिल ठीक किए गए। राजस्व वसूली अभियान में 65.24 लाख रुपये विद्युत बकाया जमा कराया।
उपखंड अधिकारी परीक्षितगढ़ एवं सहायक अभियंता मीटर ने चेकिंग अभियान में रामनगर परीक्षितगढ़ में चीलिंग प्लांट के उपभोक्ता को मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करते पकड़ा। उपखंड अधिकारी मलियाना एवं सहायक अभियंता मीटर ने वेद व्यासपुरी में चार होटलों में मीटर नो डिस्प्ले कर अवैध रूप से विद्युत उपयोग करते पाया गया। सभी के विरुद्ध विद्युत चोरी और एफआईआर की कार्रवाई की गई। जनपद में कुल 21 उपभोक्ता विद्युत चोरी करते पकड़े गए। इस दौरान लगभग 10 लाख रुपये से अधिक की बिजली चोरी पकड़ी।
यहां गुल रहेगी बिजली
जागरण संवाददाता, मेरठ। शुक्रवार को आरडीएसएस स्कीम के अंतर्गत 33 केवी उपकेंद्र टीपी नगर से पोषित 11 केवी मेरठ माल फीडर के पोषक के विभाजन का कार्य किया जाएगा। जिस कारण सुबह 10:30 से अपराह्न 3:30 बजे तक टीपीनगर उपकेंद्र से निर्गत 11 केवी पोषक मेरठ माल,11 केवी बागपत रोड और 11 केवी दशमेशनगर में आपूर्ति बाधित रहेगी।इस कारण इनसे पोषित सभी क्षेत्रों देवपुरी, बागपत रोड, शंभूनगर, अनुराग सिनेमा, कमलानगर, मधुबन कालोनी, महावीर जी, न्यू देवपुरी, बागपत गेट, दिल्ली रोड, भटीपुरा,ईदगाह, मेट्रो प्लाजा, किशनपुरी आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी।
अंबाला रोड व जनकनगर क्षेत्र में बाधित रहेगी बिजली
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। 33/11 केवी अंबाला रोड बिजलीघर पर पिलिंथ निर्माण का कार्य किए जाने तथा 66/ 33/11 केवी बिजलीघर जनक नगर से पोषित समस्त फीडरों की टेस्टिंग का कार्य होने के कारण दोनों क्षेत्रों में शुक्रवार को सुबह से शाम तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र अंबाला रीह पर पावर परिवर्तकों के पिलिंथ निर्माण का कार्य होना है, जिससे अंबाला रोड बिजलीघर के अंतर्गत सभी 11 केवी फीडर पटेलनगर, गुरुद्वारा रोड, दाऊद सराय पुरांनी मंडी, ढोलीखाल, थाना मंडी, ईदगाह, कमेला, रेलवे, जाटव नगर, लक्खी गेट, सुभाष नगर, आनंद नगर, नदीम कालोनी, रांघडों का पुल आदि से संबंधित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रात: 10 से सांय 2:00 बजे तक बाधित रहेगी।
उधर, विद्युत नगरीय वितरण उपखंड-प्रथम जनक नगर के उपखंड अधिकारी संजीव यादव ने बताया कि 66/33/11 केवी उपकेंद्र जनक नगर से पोषित समस्त फीडरों की विद्युत आपूर्ति शुक्रवार सुबह 12 से सायं तीन बजे तक बाधित रहेगी। अवर अभियंता जाहिद इकबाल ने बताया कि 66/33/11 केवी उपकेंद्र जनक नगर से पोषित समस्त फीडर बाजोरिया, जनक नगर, लिंकरोड, कंपनी बाग, ग्रीनलैंड, पावर हाउस, माधो नगर, संत नगर, नुमाइश कैंप व गोविंद विहार फीडरों की टेस्टिंग का कार्य किया जाना है, जिससे इन क्षेत्रों के फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 12:00 बजे से सायं तीन बजे तक बाधित रहेगी।
यह भी पढ़ें: UPPCL: यूपी में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, विभाग के इस फैसले से मिलेगी राहत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।