बहुत सस्ती हो जाएगी बिजली! यूपी में बनेगा ऐसा गांव जहां सौर ऊर्जा से होंगे सारे काम; सरकार से मिलेंगे एक करोड़
केंद्र और प्रदेश सरकार सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सोलर माडल गांव बनाने की घोषणा की है। प्रत्येक जनपद में एक गांव को सोलर माडल गांव बनाने की तैयारी है। इन गांवों में घरों में बिजली पेयजल आपूर्ति स्ट्रीट लाइट और खेतों में नलकूप सौर ऊर्जा से चलेंगे। सोलर माडल गांव बनने पर एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
अनुज शर्मा, मेरठ। सौर उर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने में जुटी केंद्र और प्रदेश सरकार ने गांवों में ज्यादा से ज्यादा सौर ऊर्जा के उपयोग के लिए सोलर माडल गांव बनाने की घोषणा की है। अभी प्रत्येक जनपद में एक गांव को सोलर माडल गांव बनाने की तैयारी है। इस माडल गांव में घरों में बिजली, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, खेतों में नलकूप समेत बिजली के सभी काम सौर उर्जा से होंगे।
किसानों के खेतों में भी सोलर प्लांट लगाकर सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा और इसकी मदद से किसानों की आय बढ़ाई जाएगी। सोलर माडल गांव बनने पर उक्त गांव को एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि का ईनाम सरकार से मिलेगा। मेरठ में इसके लिए 85 गांवों का चयन करके उनके प्रधानों के साथ जिला प्रशासन लगातार बैठक करके उन्हें प्रेरित कर रहा है।
माडल गांव में हर घर की छत पर होगा सोलर प्लांट
सोलर माडल गांव में बिजली के सभी काम सौर उर्जा से होंगे। इसके लिए प्रत्येक घर की छत पर सोलर प्लांट लगाकर घरों में बिजली की मांग को पूरा किया जाएगा। इसी प्रकार गांव की पेयजल आपूर्ति और स्ट्रीट लाइटों के लिए भी सौर उर्जा का उपयोग होगा।खेतों में सिंचाई के लिए सभी नलकूपों पर सोलर प्लांट लगेंगे। वहीं किसानों के खेतों में सोलर प्लांट लगाकर बड़े स्तर पर सौर उर्जा का उत्पादन कराकर बिजली पावर कारपोरेशन को बिक्री की जाएगी। जिससे किसानों की आय बढ़ेगी। इन सभी योजनाओं के लिए सरकार अनुदान भी दे रही है।
गांव पंचायत को मिलेगा एक करोड़ ईनाम
सोलर माडल गांव बनने पर ऐसे गांव को सरकार एक करोड़ रुपया प्रोत्साहन राशि देगी। इस राशि से गांव में विकास व अन्य जरूरी कार्य होंगे। जबकि अन्य गांवों, कसबों और मेरठ शहर में एक भी मकान की छत पर सोलर प्लांट स्थापित होने पर उससे संबंधित गांव पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका अथवा नगर निगम को सरकार एक हजार रुपया प्रोत्साहन राशि देगी।85 गांवों के बीच होगी प्रतियोगिता
जिला प्रशासन ने इसके लिए जनपद में ऐसे 85 गांवों का चयन किया है जिनमें एक हजार से ज्यादा मकान हैं। इन गांवों में सौर उर्जा के कार्यों को प्राथमिकता पर कराया जाएगा। ग्राम प्रधानों को इस योजना में सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। हाल ही में जिलाधिकारी दीपक मीणा और सीडीओ ने इन प्रधानों के साथ बैठक भी की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।