Meerut News: गो-तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, बदमाशों के पैर में लगी गोली; एक कुंतल मीट बरामद
Meerut News उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने दो गो-तस्करों को चेकिंग के दौरान पकड़ा। इसी बीच मुठभेड़ शुरू हुई और पुलिस की कार्रवाई में तस्करों के पैर में गोली लगी। फिलहाल दोनों गो-तस्करों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बता दें कि उनके पास से करीब एक कुंतल मीट बरामद किया गया।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Tue, 01 Aug 2023 09:32 AM (IST)
मेरठ, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्त रवैया अपना रही है। मंगलवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो गो-स्तकरों पर कार्रवाई की है। मवान थाने के सठला गांव के जंगल में सुबह पौने पांच बजे पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो गो-तस्करों पर पुलिस ने कार्रवाई की और इस दौरान इन्हें गोली लग गई।
चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में दो गो-तस्करों को गोली लग गई। दोनों को घायल अवस्था में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। उनके पास से करीब एक कुंतल मीट बरामद किया गया, जिसका नमूना लेकर जांच को भेजा जा रहा है। इस मामले की जांच की जा रही है।
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
" target="_blank">एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि मवाना पुलिस की टीम ने सठला गांव में चेकिंग कर रही थी। तभी सूचना मिली की गन्ने के खेत में गोकशी की जा रही है। पुलिस की टीम ने गन्ने के खेत की घेराबंदी की। तभी बाइक पर मीट रखकर गन्ने के खेत से दो युवक भागने लगे। पुलिस के घेराबंदी करने पर गन्ने के खेत से पुलिस पर फायरिंग कर दी।जवाबी फायरिंग में दोनों युवकों के पैर में गोली लग गई। उसके बाद दोनों जमीन पर गिर गए। दोनों को फिलहाल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएचसी मवाना में इनका इलाज जारी है। उनके कब्जे से दो तमंचे और कारतूस भी बरामद कर लिए गए।