Fake Petrol Meerut: नायरा कंपनी के पेट्रोल पंप स्वामी और रीजनल मैनेजरों पर लगेगा गैंगस्टर, जब्त होगी रकम
Fake Petrol Meerut मेरठ के पेट्रोल पंपों पर मिलावटी तेल के मामले में कार्रवाई तेज हो गई है। नायरा के क्षेत्रीय प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों की धरपकड़ को डाली जा रही दबिश। नायरा कंपनी के पंप से मिले मदरबोर्ड और आटोमेशन को फोरेंसिंक लैब भेजा।
By Jagran NewsEdited By: PREM DUTT BHATTUpdated: Tue, 08 Nov 2022 12:22 PM (IST)
मेरठ, जागरण संवाददाता। nayara petrol pump मेरठ में नायरा कंपनी के पेट्रोल पंपों पर घटतौली और मिलवाटी तेल के मामले में आरोपितों पर गैंगस्टर की तैयारी पुलिस कर रही है। ताकि उनकी अवैध तरीके से कमाई संपत्ति को जब्त किया जा सकें। साथ ही पुलिस ने नायरा के क्षेत्रीय प्रबंधक और स्टाफ तथा पंप स्वामियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी गई है। पुलिस ने मदरबोर्ड और आटोमेशन को सील कर फोरेंसिंक लैब के लिए भेज दिया है।
जांच के लिए भेजा जाएगा
साथ ही डीएसओ की टीम ने टैंक से लिए मिलावटी तेल के नमूनों को भी जांच के लिए भेजा जाएगा। ताकि पेट्रोल में मिलावट के बारे में जानकारी मिल सकें। एसटीएफ की टीम ने ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के मैसर्स सालासर पंप माधवपुरम में छापा मारकर घटतौली और मिलावटी पेट्रोल पकड़ा। पंप पर मदरबोर्ड और आटोमेशन लगाकर यह धंधा चल रहा था।
इन सभी के खिलाफ मुकदमा
पंप के स्वामी अवनीश गोयल और मैनेजर संचित गोयल पुत्र अवनीश गोयल निवासी माधवपुरम और पंप की मशीनों की फिटिंग करने वाले सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने पंप स्वामी अवनीश गोयल को जेल भेज दिया। उसके बाद टीम ने मैसर्स चंद्रप्रकाश एंड संस पेट्रोल पंप परतापुर बाईपास पर छापा मारा। घटतौली और मिलावटी पेट्रोल मिलने पर पंप के स्वामी ऐश्वर्य गुप्ता पुत्र लोकेश कुमार गुप्ता निवासी-ए 130. ट्रांसपोर्टनगर, राहुल त्यागी निवासी मुरादनगर, गाजियाबाद, देवेन्द्र मलिक उर्फ सतेंद्र पुत्र हरपाल सिंह निवासी पट्टी सुधान थाना कोतवाली शामली हाल निवासी ई-215 ड्रीम सिटी सरधना रोड, कंकरखेडा, बीरेंद्र त्रिपाठी क्षेत्रीय अधिकारी नायरा पर मुकदमा दर्ज किया।
नामजद आरोपित पकड़ से दूर
पंप के स्वामी ऐश्वर्य अग्रवाल और बीरेंद्र त्रिपाठी और मशीनों में मदरबोर्ड लगाने वाले देवेंद्र उर्फ सतेंद्र को जेल भेज दिया। उसके बाद टीम मैसर्स सिद्धबली फिलिंग स्टेशन, ग्राम दरियापुर, मवाना मकदूमपुर रोड पर छापा मारकर घटतौली और मिलावटी पेट्रोल पकड़ा। पंप स्वामी राजेन्द्र प्रसाद गोयल पुत्र मूलचन्द निवासी-सरस्वती लोक, रीता पत्नी राजकुमार निवासी ऐबी खुर्द मवाना, सतेन्द्र कुमार पुत्र हरिपाल सिंह निवासी लाक शामली, मैनेजर मामचंद, संजीव कुमार निवासी ऐंची खुर्द और नायरा कंपनी के श्रत्रीय प्रबंधक सुशांत मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इस मुकदमे में सभी नामजद आरोपित पकड़ से दूर है। उसके बाद मैसर्स रायल फिलिंग स्टेशन सैनी इंचौली में छापा मारकर मिलावटी पेट्रोल पकड़ा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।