मुजफ्फरनगर में देररात आग का गोला बनी बीएमडब्ल्यू, कार सवारों ने कूद कर बचाई जान
Fire On BMW मुजफ्फरनगर में शुक्रवार की रात को मंसूरपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आग का गोला बनी बीएमडब्ल्यू कार। कार सवारों में अफरतफरी मच गई। किसी तरह से कार से कूदकर उन्होंने अपनी जान बचाई। बाद में दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाया।
By Prem Dutt BhattEdited By: Updated: Sat, 02 Apr 2022 11:00 AM (IST)
मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। Fire On BMW मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर मंसूरपुर क्षेत्र में शुक्रवार की रात को चलती एक बीएमडब्ल्यू कार आग का गोला बन गई। कार सवारों ने कूद कर जान बचाई। धूं-धूं कर जलती कार की सूचना मिलने पर दमकल विभाग को सूचित किया गया। मंसूरपुर पुलिस और दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इसके बाद कार सवार अन्य वाहन से अपने गतंव्य के लिए रवाना हो गए।
अचानक आग देखकर घबरा गए दिल्ली निवासी संजय सिंह एक बिल्डर्स हैं, जो शुक्रवार देर रात्रि अपनी ब्लू कलर की बीएमडब्ल्यू में सवार होकर दिल्ली से देहरादून जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर मंसूरपुर क्षेत्र में पहुंची तो अचानक कार के डैश बोर्ड में चिंगारी उठने के बाद आग लग गई। पहले तो संजय ने आग को हल्का समझा और उसे बुझाने का प्रयास किया। कुछ ही क्षण में आग की लटपों से पूरी गाड़ी घिर गई। संजय ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। मंसूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो धूं-धूं कर जल रही कार के बारे में दमकल विभाग को सूचना देकर बुलाया गया। मुजफ्फरनगर से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुकी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।