पहले 25 साल छोटी लड़की से कर ली शादी, अब पुलिस से कहा- मेरी जान को खतरा है; SSP ने तुरंत कर दी यह कार्रवाई
युवती ने बताया कि उसने परिवार की बिना मर्जी के 10 अक्टूबर को गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में शादी की। उसी दिन गाजियाबाद में ही शादी को सब रजिस्ट्रार के यहां रजिस्टर कराया। शादी का पता चलने पर स्वजन उस पर शादी तोड़ने का दबाव बना रहे हैं। पति व अन्य स्वजन को अपहरण के मामले में फंसाने व हत्या कराने की धमकी दे रहे हैं।
जागरण संवाददाता, मेरठ। बीस साल की युवती गुरुवार को 45 साल के पति संग एसएसपी आफिस पहुंची। एसएसपी को बताया, वह बालिग है, अपनी मर्जी से उसने दूसरी जाति के व्यक्ति से शादी की है। अब परिवार के लोग उसकी जान के दुश्मन बने हैँ। उनकी आनर किलिंग हो सकती है।
एसएसपी से सुरक्षा की गुहार करते हुए युवती ने अपहरण के झूठे किसी मामले फंसाने की आशंका जताई। मलियाना चौकी इंचार्ज पर भी मायके पक्ष के लोगों से मिलीभगत व धमकाने का आरोप लगाया। एसएसपी ने टीपीनगर थाना पुलिस को जांच कर सुरक्षा का आदेश दिया है।
परिवार की मर्जी के बिना कर ली शादी
युवती ने बताया कि उसने परिवार की बिना मर्जी के 10 अक्टूबर को गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में शादी की। उसी दिन गाजियाबाद में ही शादी को सब रजिस्ट्रार के यहां रजिस्टर कराया। शादी का पता चलने पर स्वजन उस पर शादी तोड़ने का दबाव बना रहे हैं। पति व अन्य स्वजन को अपहरण के मामले में फंसाने व हत्या कराने की धमकी दे रहे हैं।आरोप लगाया कि छह नवंबर को पिता, भाई व रिश्तेदार मलियाना चौकी इंचार्ज संग उसकी ससुराल आए तथा घर में घुसकर मारपीट की। पति घर पर नहीं मिले तो उसे हत्या की धमकी। पुलिस मूकदर्शक बनी रही। चौकी इंचार्ज मायके के लोगों से मिले हुए है। उसे लगातार धमका रहे हैं ओर ससुरालियों को जेल भेजने की धमकी लगातार दी जा रही है। एसएसपी ने टीपीनगर थाना पुलिस को सुरक्षा व अन्य आरोपों की जांच सीओ ब्रह्मपुरी को सौंपी है।
पेशी पर आया बंदी कचहरी से फरार, हेड कांस्टेबल निलंबित
बुलंदशहर: जिला कारागार से पेशी पर आया हत्या के मामले का बंदी बुधवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे कचहरी परसिर से फरार हो गया। इस मामले में फरार बंदी सिकंदराबाद के मोहल्ला रामबाड़ा निवासी अजय उर्फ अज्जू शर्मा के खिलाफ और लापरवाही बरतने वाले हेड कांस्टेबल विनोद कुमार के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम फरार बंदी को तलाश रही है।
पुलिस के मुताबिक इसी साल 21 जून को नगर कोतवाली क्षेत्र में पूर्व फौजी चांद खां का गोली लगा शव पड़ा मिला था। इस मामले का राजफाश कर पुलिस ने फौजी की पहली पत्नी शबनम, साला फारूख और एक अन्य अजय उर्फ अज्जू शर्मा पुत्र नरेश चंद शर्मा को गिरफ्तार किया था। 26 जून को पुलिस ने तीनों का चालान कर दिया।अदालत ने आरोपितों को जेल भेज दिया। पूर्व फौजी चांद खां की गोली मारकर हत्या के मामले में सिकंदराबाद के मोहल्ला रामबाड़ा निवासी अजय उर्फ अज्जू शर्मा जिला कारागार में बंद था। छह नवंबर को अजय उर्फ अज्जू शर्मा जिला न्यायालय में पेशी पर आया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।