Move to Jagran APP

15th IPL Season-2022: आइपीएल में चमकेंगे मेरठ के ये पांच क्रिकेट सितारे, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

15th IPL Season-2022 15वें आइपीएल सीजन-2022 का आगाज शनिवार को हो रहा है। भुवनेश्वर कुमार प्रियम गर्ग और कार्तिक त्यागी सनराइजर्स हैदराबाद टीम में हैं। शिवम मावी कोलकाता नाइट राइडर्स और कर्ण शर्मा रायल चैलेंजर्स से खेलेंगे।

By Taruna TayalEdited By: Updated: Fri, 25 Mar 2022 10:39 PM (IST)
Hero Image
15th IPL Season-2022: आइपीएल में चमकेंगे मेरठ के ये पांच क्रिकेट सितारे।
मेरठ, जागरण संवाददाता। 15वें आइपीएल सीजन-2022 का आगाज शनिवार को हो रहा है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। इस घरेलू महासंग्राम में देश-विदेश के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। घरेलू क्रिकेट और आइपीएल में मेरठ का दबदबा लगातार बढ़ रहा है। इस सीजन में भी मेरठ में पांच क्रिकेटर तीन आइपीएल टीमों में खेलेंगे। आइपीएल में खेल रहे मेरठ के खिलाडिय़ों में भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग और कार्तिक त्यागी सनराइजर्स हैदराबाद टीम का, कर्ण शर्मा रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू जबकि शिवम मावी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं। कार्तिक की टीम सीजन का पहला मैच खेलने जा रही है।

मेरठ के ख‍िलाड़‍ियों का रहा सराहनीय प्रदर्शन

आइपीएल में मेरठ के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। यही कारण है कि इस सीजन की आइपीएल नीलामी में मेरठ के नौ खिलाड़ी सूची में शामिल किए गए थे। इनमें से पांच को टीमों में स्थान मिला जबकि समीर रिजवी, पूर्णांक त्यागी, सौरभ कुमार और संदीप तोमर अनसोल्ड रहे। भुवनेश्वर कुमार यानी भुवी 2014 से सनराइजर्स टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अब तक 132 आइपीएल मैच खेलते हुए 142 विकेट झटके हैं। इससे पहले 2009-10 में बेंगलुरू और 2011 में पुणे वारियर्स के स्क्वाड में थे। सनराइजर्स में भुवी ने मैच जिताने वाले प्रदर्शन भी किए हैं।

नए ख‍िलाड़‍ियों ने भी जीता भरोसा

सनराइजर्र्स हैदराबाद टीम ने लगातार तीसरे साल प्रियम गर्ग पर भरोसा कायम रखा और टीम का हिस्सा बनाया। प्रियम ने अपने पहले सीजन में 14 मैच में 133 और दूसरे सीजन में पांच मैच में 72 रन बनाए थे। इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने मेरठ के तीसरे खिलाड़ी गेंदबाज कार्तिक त्यागी को भी अपने स्क्वाड में शामिल किया है। पिछले सीजन में राजस्थान रायल्स से खेलते हुए कार्तिक ने सेमीफाइनल मैच के अंतिम ओवर में चार रन बनाकर ध्यान आकर्षित किया था। वहीं मेरठ निवासी शिवम मावी के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने मोटी कीमत देकर रिटेन किया है। वहीं कर्ण शर्मा को रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम ने शामिल किया है। कर्ण 2016, 2017, 2018 व 2021 की आइपीएल विजेता टीमों का भी हिस्सा रहे हैं।

मेरठ के पांच ख‍िलाड़‍ियों के विवरण

खिलाड़ी 2022 2021 टीम स्थिति

भुवनेश्वर कुमार 4.20 करोड़ 4.0 करोड़ टीम इंडिया

कर्ण शर्मा 50 लाख 3.75 करोड़ रेलवे रणजी

प्रियम गर्ग 20 लाख 1.90 करोड़ उप्र रणजी

कार्तिक त्यागी 4.0 करोड़ 2.0 करोड़ उप्र रणजी

शिवम मावी 7.25 करोड़ 3.0 करोड़ उप्र रणजी

इनका कहना है...

खिलाड़ी पूरी मेहनत से मैदान पर जाते हैं। प्रार्थना है कि मेरठ के सभी बच्चे इस आइपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। प्रियम भी अच्छी तैयारी के साथ गए हैं लेकिन क्रिकेट मैदान में हर पल परिस्थितियां बदलती हैं।

-नरेश कुमार गर्ग, प्रियम गर्र्ग के पिता

आइपीएल से नए खिलाडिय़ों को मौका मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति भी सुधर रही है। मेरठ के खिलाडिय़ों की बढ़ती संख्या के कारण ही मेरठ और आसपास क्षेत्र में बच्चों का रुझान क्रिकेट की ओर ज्यादा है।

-सुरेंद्र चौहान, सचिव, मेरठ जिला क्रिकेट संघ

मेरठ में क्रिकेट का टैलेंट लगातार बढ़ रहा है। घरेलू मैचों के साथ ही आइपीएल में भी नए व उभरते खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह क्रिकेट और मेरठ दोनों के लिए अच्छा है।

-संजय रस्तोगी, कोच, मेरठ कालेज क्रिकेट एकेडमी

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेरठ के क्रिकेटरों की उपस्थिति के कारण ही मेरठ में क्रिकेट लगातार बढ़ रहा है। प्रोफेशनल क्षेत्र में भावी क्रिकेटर बहुत मेहनत कर रहे हैं।

-अतहर अली, कोच, करन क्रिकेट एकेडमी

-इस सीजन में मेरठ के चार खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। आशा है वह अगले सीजन में अपना स्थान बनाएंगे। मेरठ के क्रिकेट टैलेंट को जब भी मौका मिला है उन्होंने खुद को साबित भी किया है।

-तनकीब अख्तर, कोच, गांधी बाग क्रिकेट एकेडमी

प्रवीण कुमार के बाद अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहुंचे भुवनेश्वर व कर्ण शर्मा ने युवाओं को काफी प्रेरित किया है। इसका असर अब आइपीएल में भी दिख रहा है।

-विपिन वत्स, वरिष्ठ कोच, जेएसएम क्रिकेट एकेडमी

 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।