मेरठ में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा, हर-हर महादेव के लगे जयकारे
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गुरुवार को कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। पुष्प वर्षा करता हेलीकॉप्टर ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर के ऊपर से गुजरा तो हर-हर महादेव के जयकारा से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। कांवड़ियों व श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष व सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए नारे भी लगाए। बाद में दिल्ली देहरादून हाईवे पर मोदीपुरम पल्लवपुरम में पहुंचकर कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की गई।
जागरण संवाददाता, मेरठ। गुरुवार को मेरठ में कांवड़ियों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गई। पुष्प वर्षा करता हेलीकाप्टर ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर के ऊपर से गुजरा, तो हर हर महादेव का जयकारा गूंज उठा। कांवड़ियों व श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष व सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए नारे भी लगाए।
गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे पुलिस लाइन से डीएम दीपक मीणा और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा हैलीकाप्टर में सवार हुए। यहां से उन्होंने हेलीकॉप्टर से ही गुलाब के फूलों की वर्षा औघड़नाथ मंदिर, दिल्ली देहरादून हाईवे पर मोदीपुरम, पल्लवपुरम, सिवाया टोल प्लाजा पर कांवड़ियों पर की। हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा देखकर कांवड़िए गदगद हो गए। पुष्प वर्षा से खुश शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ और सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे लगाए।
हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा
औघड़नाथ मंदिर परिसर व आसपास हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा को लेकर कांवड़ियों में जबरदस्त उत्साह भर गया। बहुत से कांवड़़िया और श्रद्धालु रुक कर मोबाइल फोन से इस दृश्य को कैमरे में कैद भी करने लगे। हर हर महादेव और बोल बम, बम-बम का जयकारा भी खूब लगाया गया।बाद में दिल्ली देहरादून हाईवे पर मोदीपुरम, पल्लवपुरम में पहुंचकर कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की गई। इन अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से जनपद के कांवड़ मार्गों का हवाई सर्वेक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओ का जायजा भी लिया।
इसे भी पढ़ें: मुरादाबाद में चलती स्कूल वैन में लगी आग, बाल–बाल बची 15 बच्चों की जान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।