मेरठ में सड़क हादसे में सीसीएसयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप चौधरी का निधन
Sandeep Chaudhary died मेरठ में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप चौधरी का निधन हो गया है। एक दिन पहले साकेत पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में वह घायल हुए थे। इलाज के दौरान नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
By Prem Dutt BhattEdited By: Updated: Sat, 13 Nov 2021 09:20 AM (IST)
मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ में सड़क हादसे में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डा. संदीप चौधरी का शुक्रवार को निधन हो गया। एक दिन पहले साकेत पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में वह घायल हुए थे। इलाज के दौरान नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। शनिवार को सूरजकुंड में उनका अंतिम संस्कार होगा।
कार ने मारी थी टक्कर संदीप चौधरी गुरुवार शाम को स्कूटी से साकेत पेट्रोल पंप से होकर अपने घर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हेलमेट लगाने के बाद भी संदीप के सिर पर काफी चोट आई। गंभीर हालत होने की वजह से उन्हें नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शुक्रवार को उनका निधन हो गया। संदीप चौधरी वर्ष 1999 में विश्वविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए थे।
रालोद में भी रहे सक्रिय तीन साल चुनाव न होने की वजह से वह लगातार छात्र राजनीति में सक्रिय रहे। छात्र राजनीति के साथ वह रालोद में भी सक्रिय रहे। वर्तमान में वह अपने गांव खानपुर में एक सर्वहित कालेज आफ एजुकेशन चला रहे थे। उनके बड़े भाई डा. प्रदीप चौधरी विश्वविद्यालय में ही सांख्यिकी विभाग में शिक्षक हैं। संदीप अपने पीछे अपनी पत्नी, बेटा सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर छात्र राजनीति से जुड़े लोग और शिक्षकों ने शोक प्रकट किया है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डा. कुलदीप उज्ज्वल ने दुख जताया है।
दुर्घटना में युवक की मौत के बाद हंगामा वहीं मेरठ के लावड़ में मोदीपुरम से फर्नीचर की दुकान बंद कर अपने घर गांव बना लौट रहे युवक को खरदौनी गांव के समीप अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाते हुए जाम खुलवाया। इंचौली थाना के बना गांव निवासी जसवीर 45 पुत्र भूरे सिंह शुक्रवार शाम को अपनी दुकान बंद कर लावड़ से होते हुए अपने गांव बना जा रहा था। खरदौनी के समीप किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। परिजनों ने सड़क पर शव को रखकर जाम लगा दिया। जिससे पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। पुलिस ने परिजनों को काफी समझाया लेकिन वह नही माने। पुलिस ने परिजनों को समझाते हुए कार्रवाई का आश्वासन देकर बामुश्किल जाम को खुलवाया।
इनका कहना है अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। शव को मर्चरी भिजवा दिया है। जाम लगा रहे परिजनों को समझाकर जाम को खुलवा दिया है।- प्रवीन चौधरी, चौकी प्रभारी लावड़।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।