संगीत सोम के तीखे बोल; 'AMU जैसी संस्थाएं आतंक का पाठ पढ़ा रही, इन पर ताला जड़ो, देशद्रोही हमास के समर्थन में'
Meerut News In Hindi संगीत सोम ने कहा कि हर बाजार में रेहड़ी खोमचे वाले से 100-150 रुपये की रसीद काटी जाती है इस तरह से अरबों रुपये की फंडिंग हमास जैसे संगठन खड़ा करने के लिए हो रही है। इनमें 80 प्रतिशत दुकानें अब्दुल-मकबूल की हैं। सरकारी एजेंसियों की इनकी जांच करनी चाहिए। ऐसे रेहड़ी वालों का बहिष्कार करें।
By pradeep diwediEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Mon, 16 Oct 2023 08:35 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मेरठ (भाजपा) के पूर्व विधायक संगीत सोम ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) और इस तरह की अन्य संस्थाओं पर ताला जड़ने की बात कही है। कहा कि इजरायल में हमास जो बमबारी कर रहा है वैसे हालात हिंदुस्तान में भी होते, अगर यहां नरेन्द्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री न होता।
हमास के लिए एएमयू से लेकर कश्मीर में नारेबाजी हो रही है। एएमयू जैसी संस्थाएं केवल आतंक का पाठ पढ़ा रही हैं।
साकेत स्पोर्ट्स क्लब में क्षत्रिय चेतना चिंतन बैठक को संबोधित करते हुए संगीत सोम ने क्षत्रियों पर मंडराते संकट के लिए आगाह किया।
पश्चिम उत्तर प्रदेश राज्य की मांग पर कही ये बात
संगीत सोम ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के अलग पश्चिम उप्र राज्य की मांग पर कहा कि पश्चिम उप्र में आपका अस्तित्व मिटाने की तैयारी हो रही है। अलग प्रदेश हम कभी नहीं बनने देंगे। अगर पश्चिम का हित करना है तो उसे पृथ्वीराज चौहान की राजधानी दिल्ली से जोड़ा जाए।
ये भी पढ़ेंः Agra News: 'मेरी तो किस्मत ही खराब, पहला पति अच्छा नहीं निकला, दूसरा भी नापसंद', अब पुलिस में पहुुंचा मामला
हिंदुस्तान में खड़ा करना चाहते हैं हमास
पूर्व विधायक संगीत सोम ने आतंकवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि आज चंद देशद्रोही हमास के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे लोग हिंदुस्तान में हमास खड़ा करना चाहते हैं। जो हमास के समर्थन में हैं वे पाकिस्तान चले जाएं। हमास में शामिल हो जाएं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।