रालोद के पूर्व प्रदेश महासचिव रामपाल यादव ने प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, लगाए ये आरोप
RLD Leader Rampal Yadav राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व प्रदेश महासचिव रामपाल यादव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया दे दिया है। उन्होंने अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर रालोद पर कई आरोप लगाए हैं। रामपाल यादव अभी कहीं ज्वाइन नहीं करेंगे।
By Prem Dutt BhattEdited By: Updated: Mon, 28 Mar 2022 03:20 PM (IST)
बागपत, जागरण संवाददाता। विधानसभा चुनाव और विधान परिषद में पार्टी के नेताओ और प्रत्याशी द्वारा उपेक्षा किये जाने पर रालोद के पूर्व प्रदेश महासचिव रामपाल यादव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और आरोप लगाया कि पार्टी के पुराने लोगों को अब सम्मान नही दिया जा रहा है, इसी वजह से चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की हार हुई है।
यह आरोप लगाया सोमवार को सिंघावली अहीर निवासी रालोद के पूर्व प्रदेश महासचिव रामपाल यादव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया कि अभी हुए विधानसभा चुनाव और अब चल रहे विधान परिषद चुनाव में पार्टी प्रत्याशीयो ने उनकी और पार्टी के अन्य पुराने नेता और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की है। जिसका परिणाम यह रहा कि हमे बागपत की सीट पर हार का सामना करना पड़ा। कहा कि वह पिछले करीब 35 साल से राजनीति में है लेकिन इस चुनाव में उनकी किसी मामले में सलाह तक नही ली गई जिस कारण वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे है।
अभी कहीं नहीं जा रहे किसी और पार्टी में जाने के सवाल पर कहा कि अभी कहीं नहीं जा रहा हूं। अपने साथियों और समर्थकों से सलाह कर आगे का निर्णय लिया जाएगा। रामपाल यादव का साथ देते हुए रालोद के किसान प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल त्यागी ने भी कहा कि वीरपाल राठी का टिकट कटने से आहत हूं। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में दिन रात मेहनत की और उनका टिकट काट दिया इसलिये वह भी पार्टी छोड़ रहे है। इस दौरान ब्रहम सिंह यादव, सतेंद्र यादव, देवेंद्र यादव, तन्नू त्यागी, सुनील यादव मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।