Cyber Crime: नोएडा के बिल्डर ने हेड कांस्टेबल से ठगे साढ़े चार लाख रुपये; निरस्त पट्टे की जमीन का बैनामा कराने पर खुला राज
Meerut Crime News In Hindi साइबर सेल में तेनात हेडकांस्टेबल से नोएडा के बिल्डर ने साढ़े चार लाख ठगे। हेडकांस्टेबल की पत्नी अलका की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में बिल्डर बृजपाल और उसके तीन साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी ठगी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। हेड कांस्टेबल को पट्टे की जमीन बेटी जा रही थी जिसका पट्टा निरस्त हो चुका है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Thu, 23 Nov 2023 12:47 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मेरठ। साइबर सेल में तैनात हेड कांस्टेबल से नोएडा के बिल्डर ने साढ़े चार लाख की ठगी कर ली है। पिता के नाम पट्टे की जमीन को बेच दिया गया, जबकि पट्टा निरस्त किया जा चुका है। एडवांस के तौर पर रकम हासिल कर ली गई।
बैनामा कराने के दौरान पूरा मामले से पर्दाफाश हो गया। हेडकांस्टेबल की पत्नी की तरफ से नोएडा के बिल्डर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
मेरठ के साइबर सेल में हैं हेड कांस्टेबल
दादरी निवासी हेडकांस्टेबल बृजपाल सिंह मेरठ के साइबर सेल में तैनात है। पुलिस लाइन में ही उनका आवास है। बृजपाल सिंह ने नोएडा के डेरी मच्छा में 200 गज का प्लाट बिल्डर तरुण पायला निवासी डेरी मच्छा गौतमबुद्धनगर खरीदा था। एडवांस के तौर साढ़े चार लाख की रकम दी गई थी।ये भी पढ़ेंः देश के लिए बलिदान हुए आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता; छुट्टी पर घर आने की तैयारी में थे, अब तिरंगे में आएगा पार्थिव शरीर
हेडकांस्टेबल ने बताया कि बैनामा के दौरान पता चला कि यह जमीन पट्टे की है, जिसका पट्टा बिल्डर के बृजपाल के पिता जयवीर के नाम काटा गया था, जो निरस्त भी हो चुका है। उसके बाद बिल्डर से रकम की मांग की गई। उसने रकम देने से इन्कार कर दिया है। एसपी सिटी पीयूष कुमार का कहना है कि हेडकांस्टेबल से धोखधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।