मेरठ में गेमिंग जिहाद का आरोपी गिरफ्तार, फ्री फायर खेलकर 14 साल की छात्रा को फंसाया, नंबर लेकर करने लगा था बात
मेरठ के लिसाड़ी गेट के शालीमार गार्डन के कादिर ने मोबाइल गेम फ्री फायर खेलकर ही हिंदू छात्रा को अपने झांसे में ले लिया। उसके बाद रामपुर से मेरठ ले आया। पुलिस की टीम आरोपित कादिर को पकड़ लिया है। थाना प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से आठ सितंबर को छात्रा बरामद कर कादिर को पकड़ लिया गया है।
By sushil kumarEdited By: Shivam YadavUpdated: Wed, 13 Sep 2023 01:39 AM (IST)
रामपुर, जागरण संवाददाता: लव जिहाद का नया तरीका सामने आया है। मेरठ के लिसाड़ी गेट के शालीमार गार्डन के कादिर ने मोबाइल गेम फ्री फायर खेलकर ही हिंदू छात्रा को अपने झांसे में ले लिया। उसके बाद रामपुर से मेरठ ले आया। पुलिस की टीम आरोपित कादिर को पकड़ लिया है।
सिविल लाइंस क्षेत्र की 14 साल की किशोरी कक्षा नौ की छात्रा है। कादिर मोबाइल गेम के माध्यम से उसके संपर्क में आ गया। दोनों अक्सर गेम खेलते थे। परिजनों को इसकी भनक नहीं लग सकी। दो सितंबर को छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी।
काफी देर तक न आने पर परिजनों को चिंता हुई। तलाश करने पर पता नहीं चलने पर उन्होंने गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस को मोबाइल नंबर के आधार पर कादिर के बारे में जानकारी मिली।
थाना प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से आठ सितंबर को छात्रा बरामद कर कादिर को पकड़ लिया गया है।यह भी पढ़ें:- UP Rains: यूपी में भारी बारिश ने बरपाया कहर, अब तक 28 लोगों की मौत, 6 जिलों में रेड अलर्ट
निर्माणधीन मकान में की तोड़फोड़, बुजुर्ग चौकीदार को पीटकर भगाया
मोदीपुरम, जागरण संवाददाता: कंकरखेड़ा की अशोकपुरी में एक निर्माणधीन मकान में पड़ोसियों ने तोड़फोड़ कर दी। बुजुर्ग चौकीदार को भीड़ ने पीटकर भगा दिया। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने सात आरोपितों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है।कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में कासमपुर के पास अशेाकपुरी निवासी गीता ठाकुर पुत्र दारा सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके घर के पास ही उसका एक निर्माणधीन मकान है। कुछ लोग स जगह को अपनी बता रहे हैं। जबकि राजस्व विभाग की जांच पड़ताल में भी वह जगह गीता ठाकुर के नाम पर है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।