Move to Jagran APP

बुलंदशहर में शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, इंटरनेट मीड‍िया से हुई थी दोस्‍ती

बुलंदशहर में शादी करने के बहाने युवती को जयपुर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। कुछ माह पूर्व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दोनों की दोस्ती हुई थी।

By Jagran NewsEdited By: Taruna TayalUpdated: Sat, 05 Nov 2022 06:30 PM (IST)
Hero Image
शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म।
बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। शादी करने के बहाने युवती को जयपुर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

यह है मामला

कस्बे के मोहल्ला निवासी युवती ने बताया कि कुछ माह पूर्व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जयपुर निवासी एक युवक से उसकी दोस्ती हुई थी। इस दौरान युवक ने उसे बहला-फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद युवती से मिलने उसके घर आया। तभी शादी करने के बहाने युवती को अपने साथ जयपुर लेकर चला गया। जहां आरोपित युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और युवती द्वारा शादी करने की बात करने पर लगातार उसका मानसिक शोषण करने लगा। इस दौरान आरोपित युवक के चचेरे भाइयों ने भी उसके साथ छेड़छाड़ की। वहीं युवक का चाचा भी उसके साथ बदतमीजी और अभद्रता करता रहा। पीड़िता ने इसकी शिकायत अपने पिता से की। पीड़िता के पिता युवती को लेने जयपुर पहुंचे, तो वहां युवक के चाचा ने उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद युवती अपने पिता के साथ वापस घर आ गई और मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की।

सीओ डिबाई वरुण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित युवक सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपितों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

संदिग्ध परिस्थतियों में युवती की मौत

खानपुर : खानपुर थानाक्षेत्र के गांव जीवनपुरा में शनिवार की सुबह जंगलों में जामुन के पेड़ पर एक युवती का शव लटका मिला। शव लटका मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों का मौके पर तांता लग गया। इस दौरान ही ग्रामीणों ने युवती के शव को नीचे उतार लिया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही खानपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने मृतक युवती के शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने पुलिस को शव देने से इनकार कर दिया। मृतक युवती के शव को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच काफी देर तक नोकझोंक और हंगामा होता रहा। बाद में पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर मृतक युवती के शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसी परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। इसी मामले में खानपुर थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक युवती दिमाग से परेशान चल रही थी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत होने के सही कारणों का पता चल सकेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।