Move to Jagran APP

UP News: खुद को पाकिस्तान के कराची शहर का बताकर जीआरपी को परेशान करती रही हयात, हकीकत जानकर सभी रह गए दंग

Meerut News पाकिस्तान की नागरिक बता छकाती रही मेरठ की किशोरी। 12 घंटे तक घर पर रोकने के बाद जीआरपी के पास लेकर पहुंचा था युवक। देर रात मेरठ निवासी बताया किशोरी को लेने स्वजन मुरादाबाद रवाना। स्वजन ने बताया मानसिक हालत ठीक नहीं होने पर पहले भी छोड़ चुकी थी घर। युवक को बताया चोरी हो गया बैग जिसमें था पोसपोर्ट और वीजा।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 26 Sep 2023 08:32 AM (IST)
Hero Image
UP News: पाकिस्तान की नागरिक बता छकाती रही मेरठ की किशोरी
मेरठ, जागरण टीम। मानसिक रूप से कमजोर मेरठ की किशोरी खुद को पाकिस्तान की नागरिक बता राजकीय रेलवे पुलिस को बुरी तरह छकाती रही। पहले उसने अपना नाम हयात बताया लेकिन पूछताछ में वह बुशरा निकली।

मेरठ के कोतवाली थाने में उसके पिता हारून ने तीन दिन पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह पहले भी तीन-चार बार घर छोड़कर जा चुकी है। मेरठ से उसके स्वजन उसे लेने रवाना हो गए हैं। मुरादाबाद के एक समाजसेवी सोमवार शाम में उसे लेकर जीआरपी पहुंचे थे।

ट्रेन में परेशान थी किशाेरी

मुरादाबाद के समाजसेवी निखिल शर्मा के मुताबिक वह कार्य के सिलसिले में देहरादून गए थे। रविवार को ट्रेन से मुरादाबाद लौट रहे थे। ट्रेन में उन्हें एक किशोरी परेशान दिखाई दी। किशोरी ने बताया कि उसका नाम हयात है और पाकिस्तान के कराची से आई है। वह सात दिन पहले ट्रेन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची थी। वहां पर उतरने के बाद उसका सामान चोरी हो गया।

बैग में बताया पासपोर्ट, वीजा रखे थे

बैग में ही उसका पासपोर्ट, वीजा के साथ ही अन्य दस्तावेज थे। इसके बाद से वह मुंबई जाने के लिए भटक रही है। मुंबई में उसके मामा रहते हैं। निखिल का कहना है मदद के इरादे से उसे मुरादाबाद में उतार लिया था। इसके बाद बहन के घर छोड़ दिया था। लड़की ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी तो उसे जीआरपी को सौंपने के लिए शाम करीब छह बजे स्टेशन पहुंचा।

Read Also: Mathura News: सात साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद पार्क में लहूलुहान हालत में छोड़ गया दरिंदा

मानसिक रूप से कमजोर है बुशरा, पहले भी छोड़ चुकी है घर 

बुशरा के भाई अफसान ने बताया कि बहन की मानसिक स्थिति सही नहीं है। वह पहले भी इसी कारण घर छोड़कर जा चुकी है।

ये भी पढ़ेंः Agra: इंस्टग्राम दोस्त ने लूटी छात्रा की आबरू, बिजनेस फैमिली बताकर फंसाया, मिलने के बहाने बुलाकर किया दुष्कर्म

सोमवार को मेरठ कोतवाली पुलिस की सूचना के बाद वह अब पिता हारून के साथ बुशरा का लेने जा रहे हैं। इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि मानसिक स्थिति सही नहीं होने के कारण संभवत: बुशरा बेवजह की बयानबाजी कर रही है। उन्होंने बताया कि जीआरपी मुरादाबाद को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।