गर्लफ्रेंड के खूनी खेल का राजफाश; एक प्रेमी की हत्या दूसरे से शादी, कोर्ट मैरिज के बहाने बुलाकर मार डाला, पहचान मिटाने को जलाया
प्रेमिका ने प्रेमी संग मिलकर की थी डाहर के गौरव की हत्या। बहसूमा के मोड़कलां में मिला था गौरव का अधजला शव भाई ने गौरव के शव की शिनाख्त। पुलिस ने प्रेमिका प्रेमी व उसके साथी को किया गिरफ्तार। हत्या में प्रयुक्त कैंची व मृतक के कपड़े भी किए बरामद। पुलिस एक लोकेशन के आधार पर हत्या आरोपितों तक पहुंची।
जागरण संवाददाता, मवाना। बहसूमा क्षेत्र के गांव मोड़कलां में 19 फरवरी को मिले अधजले शव की शिनाख्त के साथ ही पुलिस ने उसकी हत्या का राजफाश भी कर दिया। मृतक सरूरपुर थानाक्षेत्र के गांव डाहर का गौरव था। उसके भाई सौरभ कुमार ने शव की शिनाख्त की।
इंस्पेक्टर बहसूमा ने बताया कि गौरव की हत्या गांव निवासी उसकी प्रेमिका ने अपने प्रेमी व उसके दोस्त संग मिलकर की थी। शव की पहचान छिपाने को तीनों ने उसे नग्न कर ऊपरी हिस्सा जला दिया था। पुलिस ने तीनों हत्यारोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कैंची, गौरव के कपड़े व स्पलेंडर बाइक बरामद कर ली है। दूसरे प्रेमी से शादी करने को गौरव की हत्या की गई।
गन्ने के खेत में मिला था अधजला शव
इंस्पेक्टर बहसूमा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 19 फरवरी को गांव मोड़कलां के प्रधान कृष्णपाल के गन्ने के खेत से एक अधजला शव बरामद हुआ था। पहचान नहीं होने पर शव मर्चरी भिजवा दिया गया। पुलिस ने बाद में उसका अंतिम क्रियाक्रम कर दिया था। उसका डीएनए सेंपल भी लिया गया था। इसी बीच पुलिस ने जिले में शव के फोटो प्रसारित कर लापता लोगों की जानकारी मांगी।इसी दौरान जानी थाना पुलिस ने एक युवती ललिता पुत्री सहेन्द्री निवासी गांव डाहर थाना सरूरपुर की अपने यहां गुमशुदगी दर्ज होने की बात कही। बताया कि ललिता की अंतिम लोकेशन बहसूमा थानाक्षेत्र में 18 से 19 फरवरी तक मिली है।Read Also: यूपी के बाद सपा-बसपा की उत्तराखंड पर नजर, अखिलेश की पार्टी इन सीटों से लड़ेगी चुनाव; BSP ने भी कसी कमर
भगाकर ले जाने का लगाया था आरोप
बहसूमा पुलिस को बताया गया कि ललिता के स्वजन ने उसके प्रेमी गौरव पुत्र गौरव कुमार 25 वर्ष पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम डाहर सरूरपुर पर उसे भगाकर ले जाने का आरोप भी लगाया है। सरूरपुर थाने पर भी गौरव के स्वजन ने गुमशुदगी दर्ज कराने को तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने दर्ज नहीं की। गौरव के फोन की भी अंतिम लोकेशन बहसूमा थानाक्षेत्र के गांव मोड़कलां तक आई है। इस पर बहसूमा पुलिस ने गौरव, ललिता के मोबाइल की डिटेल खंगाली तो पता चला कि बहसूमा थानाक्षेत्र के गांव बटावली निवासी मोहकम सिंह 45 वर्ष पुत्र धन सिंह से ललिता बात करती थी।
Read Also: Aligarh Airport: आज से अलीगढ़ एयरपोर्ट से भरिए इस शहर के लिए उड़ान, नोट कीजिए हवाई जहाज की टाइमिंग, ये मिलेगी सुविधा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।