Gold And Silver Price: शादी के सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट से ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, ये है आज का भाव
Gold And Silver Price Update News सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट के कारण शादी के सीजन में गहनों की खरीदारी में तेजी आई है। सोने की कीमत 79750 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत 94100 प्रति किलोग्राम हो गई है। ब्राइडल ज्वेलरी में इस बार कुंदन की एंटीक ज्वेलरी की मांग है। बाजर में ग्राहक उमड़ रहे हैं।
बाजार में सोने और चांदी की मांग
इनका ये है कहना
यह दाे माह शादी की खरीदारी का सीजन है, इसमें लोग शादी के लिए गहनों की खरीदारी करते हैं। ऐसे में सोने चांदी की कीमतों में कमी आने से कारोबार में तेजी आई है, और ग्राहक भी इसका लाभ उठा रहे हैं। -आधार मांगलिक, निदेशक भगत ज्वेलर्स आबूप्लाजादीपावली के बाद सोने और चांदी की कीमतों में कमी आने से ग्राहकों को इससे बढ़ा लाभ हो रहा है, और दीपावली के तुरंत बाद एक बार फिर कारोबार में भी तेजी आई है। यह बाजार के लिए अच्छे संकेत है। लोग अपने बजट में ही अब मनपसंद शादी की खरीदारी कर रहे हैं। -अभिषेक जैन, निदेशक तनिष्क शोरूम गढ़ रोड
इस समय ग्राहक शादी के लिए ही खरीदारी कर रहे हैं। सोने की कीमत कम होने से इसका लाभ ग्राहक को मिल रहा है, और अब वे अपने बजट में मनपसंद ज्वेलरी खरीद रहे हैं। इस समय ब्राइडल ज्वेलरी की मांग सबसे अधिक है। शादी के सीजन में सोने की कीमत कम होने से ग्राहक और बाजार दोनों को लाभ देगा। -गौरव जैन, निदेशक जयंती ज्वेलर्स बेगमपुल