Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अग्निवीरों के लिए खुशखबरी… सेना में रहने के साथ मिलेगी डिग्री, इस यूनिवर्सिटी ने शुरू किया विशेष पाठ्यक्रम

सोमवार को मेरठ कॉलेज स्थित इग्नू सेंटर में पहुंचे इग्नू के नोएडा क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. अमित चतुर्वेदी ने बताया कि सभी पाठ्यक्रम एप्लाइड स्किल के हैं जिनमें अग्निवीरों को किसी विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता विकसित करने में मददगार साबित होंगे। सभी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम होंगे और हिंदी व अंग्रेजी मीडियम में पढ़ने का अवसर मिलेगा। पाठ्य सामग्री प्रिंट व डिजिटल दोनों में मिलेगी।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 20 May 2024 10:48 PM (IST)
Hero Image
मेरठ कालेज के इग्नू अध्ययन केंद्र में वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डा. अमित चतुर्वेदी प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए जागरण।

जागरण संवाददाता, मेरठ। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी इग्नू ने अग्निवीरों के लिए विशेष स्नातक पाठ्यक्रम शुरू किया है। यह पाठ्यक्रम इसी वर्ष जुलाई सत्र से शुरू हो रहे हैं। 

चार वर्ष का सैन्य कौशल लेकर निकलने वाले युवा अग्निवीरों का करियर कौशल विकसित करने के उद्देश्य से तैयार किए गए इन पाठ्यक्रमों में बीए, बीकॉम और बीएससी तीनों के कोर्स हैं। 

सोमवार को मेरठ कॉलेज स्थित इग्नू सेंटर में पहुंचे इग्नू के नोएडा क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. अमित चतुर्वेदी ने बताया कि सभी पाठ्यक्रम एप्लाइड स्किल के हैं, जिनमें अग्निवीरों को किसी विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता विकसित करने में मददगार साबित होंगे। सभी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम होंगे और हिंदी व अंग्रेजी मीडियम में पढ़ने का अवसर मिलेगा। पाठ्य सामग्री प्रिंट व डिजिटल दोनों में मिलेगी।

पांच तरह के पाठ्यक्रम हो रहे शुरू

अग्निवीरों के लिए स्नातक स्तर के पांच पाठ्यक्रम शुरू हो रहे हैं। इनमें तीन बीए और एक-एक बीकॉम व बीएससी के हैं। इनमें बीएएस-बैचलर ऑफ आर्ट्स एप्लाइड स्किल, बीएएएसटीएम-बैचलर ऑफ आर्ट्स एप्लाइड स्किल टूरिज्म मैनेजमेंट, बीएएएसएमएसएमई-बैचलर ऑफ आर्ट्स एप्लाइड स्किल माइक्रो, स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज, बीएससीएएस-बैचलर ऑफ साइंस एप्लाइड स्किल और बीकॉमएएस-बैचलर ऑफ कामर्स एप्लाइड स्किल पाठ्यक्रम शामिल हैं। 

सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की योग्यता 12वीं उत्तीर्ण है। अग्निवीरों को चार वर्ष की सैन्य सेवाओं के बाद कक्षा 12वीं व उसके समकक्ष प्रमाण पत्र मिलेगा जो उच्च शिक्षा के लिए देश के हर शिक्षण संस्थान में मान्य होगा।

इग्नू शुरू कर रहा एमएससी पाठ्यक्रम

डाॅ. अमित चतुर्वेदी ने बताया कि मेरठ कॉलेज के इग्नू सेंटर सहित अन्य जगहों पर इग्नू की ओर से एमएससी पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। इनमें एमएससन एनवायरनमेंटल स्टडीज, एमएससी इन फैमिली काउंसलिंग एंड थेरेपी कोर्स भी शुरू होंगे। 

इनके अलावा छह एमएससी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। इनमें मास्टर ऑफ साइंस इन फिजिक्स, एनालिटिकल केमिस्ट्री, बायोकेमिस्ट्री, केमिस्ट्री, ज्योग्राफी और एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स शुरू हो रहा है।

यह भी पढ़ें: आपकी बेटी पकड़ी गई है… ‘CBI ऑफिसर’ की बात सुन शख्स के उड़ गए होश, तुरंत दे दिए तीन लाख, जब जानी सच्चाई खिसक गई जमीन