Sawan 2024: शिवभक्तों के लिए अच्छी खबर, सावन की शिवरात्रि पर रात भर खुलेगा औघड़नाथ मंदिर, तीन बार होगी आरती
देवों के देव महादेव को सावन मास अति प्रिय है। सावन की शुरूआत 22 जुलाई से हो रही है। कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को सोमवार का दिन है। शुभ संयोग है कि भगवान शिव के इसी दिन से पवित्र सावन की शुरूआत भी हो रही है। 22 जुलाई को पहले सोमवार से शुरूआत व अंतिम सोमवार 19 अगस्त को होगा।
जागरण संवाददाता, मेरठ। शिवरात्रि की तैयारियों को लेकर श्री बाबा औघड़नाथ शिव मंदिर में रविवार प्रात: कार्यकारिणी सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक हुई।
श्री बाबा औघड़नाथ शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष सतीश सिंघल ने कहा कि मंदिर प्रांगण को लाइटों से विशेष सजावट की जाएगी।
- आज से शुरू कर 22 जुलाई तक पूरे मंदिर को सजाया जाएगा।
- मंदिर प्रांगण में शिवरात्रि पर जलाभिषेक की व्यवस्था बनाने के लिए इस बार दोहरी बैरिकेडिंग होगी।
- इसके अलावा लेटकर कांवड़ लाने वालों के लिए एक अलग मार्ग की व्यवस्था की जाएगी।
- मंदिर प्रांगण के बाहर प्रसाद के स्टॉल रहेंगे।
- जलाभिषेक के लिए लगभग एक हजार लोटों की व्यवस्था की गई है।
- शिवरात्रि पर पूरी रात मंदिर खुला रहेगा।
- शिवरात्रि पर तीन बार आरती होगी।
- गरूड़ द्वार से जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों का प्रवेश व निकासी नंदी द्वार से होगी।
औघड़नाथ मंदिर
मंदिर समिति में 50 वर्ष पूरे होने पर अशोक चौधरी व राजेंद्र कुमार गुप्ता को माला, शाल व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। आज प्रात: दस बजे औघड़नाथ मंदिर में शिवरात्रि की तैयारियों को लेकर समिति व प्रशासन बैठक होगी। ये भी पढ़ेंः UP News: पढ़िए कौन हैं बदायूं की नई डीएम निधि श्रीवास्तव, जिले में चार्ज संभालते ही गिनाईं प्राथमिकताएं
ये भी पढ़ेंः UP News: बैंकिंग इतिहास में पहली बार 3.8 लाख बार ट्रांजेक्शन! 18 दिन-100 करोड़ से अधिक का 'खेला', हैरान हैं सभी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।