Hastinapur Excavation: हस्तिनापुर में बाबा हरिदास कुटी के पास मिले प्राचीन सिक्के
Hastinapur Excavation पांडव टीला पर चल रही खोदाई के बीच बुधवार को बाबा हरिदास कुटी के पास भी प्राचीन सिक्के मिले। जांच के लिए एएसआई टीम को सौंपे जाएंगे। जांच के बाद ही पता चलेगा कि सिक्के किस धातु और किस काल के हैं।
By Taruna TayalEdited By: Updated: Wed, 09 Mar 2022 09:34 PM (IST)
मेरठ, जागरण संवाददाता। पांडव टीला पर चल रही खोदाई के बीच बुधवार को बाबा हरिदास कुटी के पास भी प्राचीन सिक्के मिले। ये सिक्के जांच के लिए एएसआइ अधिकारियों को सौंपे जाएंगे। जांच के बाद ही पता चलेगा कि सिक्के किस धातु और किस काल के हैं। उधर, पांडव टीला पर बुधवार को ज्यादा उत्खनन कार्य नहीं हो सका। सिर्फ साफ सफाई का काम पूरा किया गया।
बाबा हरिदास कुटी के महंत रणधीर उपाध्याय ने बताया कि बुधवार दोपहर वह कुटी के नजदीक दुष्यंत कुएं के पास झाडिय़ों की सफाई कर रहे थे। वहां चूहों के बिल के बाहर कुछ मिट्टी निकली हुई दिखी। उन्होंने मिट्टी को हटाया तो कुछ सिक्के मिले। उन्होंने इसकी सूचना एएसआइ के अधिकारियों को दी और सिक्कों के फोटो भी भेजे।
एएसआइ अधिकारियों ने गुरुवार को ये सिक्के कार्यालय पर भेजने को कहा। दरअसल, उक्त कुएं के पास बाराखंभा नामक स्थान भी है, जहां कौरव-पांडवों के बीच द्यूत क्रीड़ा हुई थी। वह वृक्ष भी बाबा हरिदास कुटी पर ही है, जहां से श्रीकृष्ण ने द्रोपदी का चीर बढ़ाया था।
यह भी पढ़ें: Hastinapur Excavation:पांडव टीला पर अभी और उजागर होंगे रहस्य, दिल्ली की टीम ने लिए हड्डियों व अवशेषों के सैंपल
यह भी पढ़ें: पंचायत में बोले संगीत सोम, बराबर चलेगा बाबा का बुलडोजर और संगीत का डंडा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।