Move to Jagran APP

Heart Attack : क्रिकेट मैच खेलते हुए सीने में उठा दर्द, साथी खिलाड़ियों ने पहुंचाया अस्पताल- हो गई मौत

ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर निवासी बिजेंद्र वर्मा के बेटे दुष्यंत वर्मा रविवार को अपने साथियों के संग मेरठ के गांधी बाग क्रिकेट एकेडमी मैदान पर रविवार को गेस्ट मैच था। ओल्ड गन वर्जेज ब्लास्टर दोनों टीमें आमने-सामने थी। टॉस जीतकर ओल्डगन को पहली बैटिंग मिली। ओल्डगन की तरफ से ओपनिंग करने दुष्यंत वर्मा उम्र 36 साल का युवक बैटिंग के लिए आया।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 24 Dec 2023 04:25 PM (IST)
Hero Image
Heart Attack : क्रिकेट मैच खेलते हुए सीने में उठा दर्द
जागरण संवाददाता, मेरठ: रविवार को गांधी बाग में क्रिकेट खेलते समय सीने में दर्द होने पर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है परिवार के लोगों की तरफ से पुलिस को इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। 

बैटिंंग करते हुए सीने में हुआ दर्द 

ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर निवासी बिजेंद्र वर्मा के बेटे दुष्यंत वर्मा रविवार को अपने साथियों के संग मेरठ के गांधी बाग क्रिकेट एकेडमी मैदान पर रविवार को गेस्ट मैच था। ओल्ड गन वर्जेज ब्लास्टर दोनों टीमें आमने-सामने थी। टॉस जीतकर ओल्डगन को पहली बैटिंग मिली।

ओल्डगन की तरफ से ओपनिंग करने दुष्यंत वर्मा उम्र 36 साल का युवक बैटिंग के लिए आया। दुष्यंत 4.2 ओवर की बैटिंग कर चुके थे। बैटिंग करते समय दुष्यंत वर्मा के सीने में दर्द हो गया जिसे तत्काल उसके साथी खिलाड़ियों ने मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां उपचार के दौरान दुष्यंत वर्मा की मौत हो गई दुष्यंत वर्मा काफी दिनों से क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहे थे उनकी शादी भी हो चुकी है थाना प्रभारी शशांक द्विवेदी ने बताया कि परिवार की तरफ से कोई तैयारी नहीं दी गई है दुष्यंत वर्मा की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।