Heart Attack : मातम में बदलींं खुशियां, चचेरी बहन के हल्दी कार्यक्रम में डांस करते समय युवती की हार्ट अटैक से मौत
Meerut Crime News सोमवार को रिमशा के डांस की एक वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि रिमशा अन्य युवतियों के साथ एक फिल्मी गाने पर डांस कर रही है। डांस करते हुए अचानक वह अपना माथा पकड़ती है और चक्कर खाकर नीचे गिर जाती है। इसके बाद वहां चींख पुकार मच जाती है।
जागरण संवाददाता, मेरठ : अहमदनगर में चचेरी बहन के हल्दी कार्यक्रम में डांस कर रही युवती की हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवती की मौत से शादी की खुशी पलभर में मातम में बदल गई। जिसके चलते स्वजन ने शादी का प्रोग्राम टाल दिया। वहीं, सोमवार को युवती के डांस का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो गया।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर गली नंबर दो निवासी महताब के छोटे भाई आफताब की बेटी मुस्कान की रविवार सुबह आशियाना कालोनी से बरात आनी थी। घर में शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी। शनिवार रात में मुस्कान की हल्दी का कार्यक्रम चल रहा था और महिलाएं संगीत गा रही थी। इस दौरान मुस्कान के ताऊ की बेटी 19 वर्षीय रिमशा पुत्री महताब हल्दी कार्यक्रम में आई अन्य लड़कियों के साथ फिल्मी गाने बजाकर डांस कर रही थी।
डांंस करते हुए नीचे गिरी युवती
इसी दौरान अचानक रिमशा चक्कर आने से नीचे गिर गई। साथ में डांस कर रही युवतियों ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठी। जिसके बाद वहां चींख पुकान मच गई। चींख पुकार सुन परिवार के लोग वहां पहुंचे और रिमशा को उठाकर डाक्टर के पास ले गए। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। स्वजन ने कानूनी कार्रवाई से इन्कार करते हुए युवती के शव को सिपुर्द-ए-खाक कर दिया।बरात हुई कैंसिल, निकाह कर ले गए दुल्हन को
रिमशा की मौत से शादी वाले घर में कोहराम मच गया और सारी खुशी मातम में बदल गई। पीड़ित स्वजन ने हादसे की जानकारी दूल्हे के स्वजन को दी। इसके बाद दोनों परिवारों ने एक राय होकर रविवार को शादी का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया था। सोमवार को दूल्हे सहित चार लोग आए और निकाह कर दुल्हन को अपने साथ ले गए।
डांस की वीडियो इंटरनेट पर हुई प्रसारित
सोमवार को रिमशा के डांस की एक वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि रिमशा अन्य युवतियों के साथ एक फिल्मी गाने पर डांस कर रही है। डांस करते हुए अचानक वह अपना माथा पकड़ती है और चक्कर खाकर नीचे गिर जाती है। इसके बाद वहां चींख पुकार मच जाती है।तीन बहनों में बड़ी थी रिमशा
महताब ने बताया कि वह मजदूरी करते है। उन्होंने बताया कि उनके तीन बेटी है। रिमशा सबसे बड़ी थी और 10वीं पास करने के बाद घर पर ही अपनी मां के साथ काम में हाथ बंटाती थी। उन्हें क्या मालूम था कि बेटी इस तरह उन्हें छोड़कर चली जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।