Move to Jagran APP

हरियाणा से किडनैपिंग, यूपी में हत्या; मेरठ का एक ऐसा हत्याकांड जो फिल्म अंधा कानून जैसा, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Meerut News जंगल में मिले शव की शिनाख्त को लेकर पुलिस और दिलशाद के स्वजन में मर्चरी पर तकरार हुई थी। स्वजन ने जेब में मिली डायरी के आधार पर शव को दिलशाद का बताया था। ग्राम के लोगों ने पुलिस को बताया था कि बीस साल पूर्व दिलशाद घर छोड़कर चला गया था। पुलिस ने हाफिजपुर थाने का रिकार्ड खंगाला तो दिलशाद पर 16 मुकदमे दर्ज थे।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 12 Feb 2024 07:19 AM (IST)
Hero Image
Meerut News: पुलिस ने किया पांच महीने पहले हुए हत्याकांड का पर्दाफाश।
संवाद सूत्र, खरखौदा/मेरठ। जंगल में पांच माह पूर्व मिले शव की पहचान के साथ ही पुलिस ने रविवार को हत्या का सनसनीखेज राजफाश किया। इसकी कहानी वर्ष-1983 में आई फिल्म अंधा कानून से मिलती जुलती है।

एक हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस से बचने को हरियाणा के नूंह से मंदबुद्धि युवक का अपहरण किया। गांव उल्धन के जंगल में लाकर उसकी चाकूओं से गोदकर व चेहरा काटकर हत्या की और अपनी पहचान का सामान उसकी जेब में रख दिया। स्वजन ने शव की पहचान हिस्ट्रीशीटर के रूप में कर दी। पुलिस ने जांच पड़ताल कर हत्यारोपित हिस्ट्रीशीटर को साथी संग गिरफ्तार कर लिया। तीसरा हत्यारोपित फरार है।

चाकू से वार कर बिगाड़ दिया था चेहरा

पुलिस लाइन में एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि 30 सितंबर 2023 को उल्धन के जंगल में युवक का शव मिला था। चाकू के वार से उसका चेहरा भी बिगाड़ दिया था। मृतक के लोअर की जेब से मिली डायरी में उसका नाम दिलशाद 45 वर्ष पुत्र असलूफ निवासी गांव घुंघराला हाफिजपुर जनपद हापुड़ लिखा था। स्वजन ने भी शव की पहचान दिलशाद के रूप में की थी। शक होने पर पुलिस ने शव की जांच की तो उसके गुप्तांग से साफ हुआ कि वह हिंदू है। उसकी उम्र भी डाक्टरों ने करीब 24 साल बताई।

ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब में इस दिन नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, लोगों को होगी परेशानी; पीपीडीएपी ने बताई बड़ी वजह

पुलिस ने सर्विलांस की ली मदद

पुलिस ने शव का अज्ञात में क्रियाकर्म कर दिया। बाद में जांच की तो सर्विलांस से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। रविवार को पुलिस ने दिलशाद पुत्र असलूफ उसके साथी भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव त्यौड़ी निवासी मुसाहिद पुत्र इरशाद को दबोच लिया। दिलशाद हाफिजपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसपर लूट चोरी समेत 16 मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में दिलशाद ने बताया कि उसने मुसाहिद एवं रिहान पुत्र इस्लाम से मिलकर पुलिस व अपने खिलाफ चल रहे मामलों से बचने को योजना बनाई।

हरियाणा से किया था अपहरण

हरियाणा के थाना व शहर नूंह के वार्ड नंबर तीन निवासी मंदबुद्धि युवक आकाश प्रजापति का अपहरण कर उल्धन के जंगल में लाकर 30 सितंबर को चाकू से हत्या कर शव को क्षत-विक्षत कर फेंक दिया। उसकी जेब में हिस्ट्रीशीटर दिलशाद ने अपनी डायरी रख दी ताकि शव की शिनाख्त उसके रूप में हो जाए। पुलिस ने दिलशाद और मुसाहिद की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त छुरी भी बरामद करने का दावा किया। तीसरा आरोपित रिहान पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम त्यौड़ी भोजपुर गाजियाबाद फरार है।

पुलिस का कहना है कि आरोपितों ने जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 

जांच शुरू हुई तो कई लोगों ने दिलशाद को जिंदा देखने की बात बताई

खरखौदा पुलिस ने दिलशाद की तलाश की तो गांव व आसपास के कई लोगों ने उसके 30 सितंबर के बाद देखे जाने की बात कही। पुलिस ने दिलशाद, उसकी पत्नी व स्वजन के फोन सर्विलांस पर लेकर जांच की तो दिलशाद के जिंदा होने के सबूत मिले। पुलिस तीन माह से लोकेशन के आधार पर दिलशाद को दबोचने का प्रयास कर रही थी।

आखिर दिलशाद पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। इसके बाद पुलिस ने उसके दूसरे साथी मुसाहिद को दबोचा। तीसरे आरोपित रिहान की लोकेशन मध्य प्रदेश में मिल रही है। उसकी गिरफ्तारी को टीम भेजी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।