Move to Jagran APP

बागपत में भूमाफिया यशपाल तोमर के मकान पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर, तालाब पर किया था अवैध कब्‍जा

Land mafia Yashpal Tomar प्रदेश में भूमाफिया के खिलाफ योगी सरकार का प्रहार जारी है। बागपत के बरवाला गांव में भू-माफिया यशपाल तोमर के मकान के ध्‍वस्‍तीकरण की तैयारियां पूरी कर ली गई है। गौरतलब है कि रविवार को भी यहां पर अभियान चलाया गया था।

By Prem Dutt BhattEdited By: Updated: Mon, 16 May 2022 03:40 PM (IST)
Hero Image
Land mafia Yashpal Tomar बागपत में आज फिर भूमाफिया यशपाल तोमर के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
बागपत, जागरण संवाददाता। बरवाला गांव में भूमाफिया यशपाल तोमर के तालाब में बने अवैध निर्माणधीन मकान की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई दूसरे दिन सोमवार को भी जारी है। मौके पर सीओ और एसडीएम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल के अलावा राजस्व टीम मौजूद है। एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया बरवाला गांव में भूमाफिया यशपाल तोमर ने तालाब की कुछ भूमि पर कब्जा कर लिया था। तालाब की भूमि पर यशपाल अवैध रूप से आलीशान मकान का निर्माण करा रहा था।

तालाब की भूमि पर किया था निर्माण

रविवार को बुलडोजर से मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई, जो शाम तक चली। बुलडोजर से ध्वस्त गया, लेकिन मकान का कुछ हिस्सा रह गया था जिसे सोमवार को ध्वस्त किया जा रहा है। इस दौरान राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद है। एसडीएम ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश है कि तालाब की भूमि पर निर्माण नहीं हो सकता है इसलिए मकान को गिराया जा रहा है। इस दौरान सीओ युवराज सिंह, एसओ रमाला संजय कुमार, छपरौली इंस्पेक्टर देवेश कुमार, पीएसी मौजद है। प्रदेश में भूमाफिया के खिलाफ योगी सरकार का कड़ा प्रहार जारी है। इसी क्रम में रविवार को बागपत जिले के रमाला में बरवाला गांव में भूमाफिया यशपाल तोमर के मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई थी।

बनाया हुआ था आलीशान मकान

एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि बरवाला गांव में भूमाफिया यशपाल तोमर ने तालाब की भूमि पर कब्जा कर लिया था। तालाब की भूमि पर यशपाल ने अवैध रूप से आलीशान मकान का निर्माण कराया था। यह मकान अभी निर्माणाधीन है। रविवार को अवैध मकान को बुल्डोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद है।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश

एसडीएम ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं कि तालाब की भूमि पर निर्माण नहीं हो सकता है, इसलिए मकान को गिराया जा रहा है। इस दौरान सीओ युवराज सिंह, एसओ रमाला संजय कुमार, छपरौली इंस्पेक्टर देवेश कुमार, दोघट इंस्पेक्टर कौशलेंद्र, पीएसी मौजद है।

1.18 करोड़ रुपये की संपत्ति हो चुकी है कुर्क

यशपाल तोमर के गांव में दो प्लाट व 18 बीघे कृषि भूमि भी है। तीनों की कीमत लगभग 1.18 करोड़ रुपये है। 25 अप्रैल को पुलिस-प्रशासन ने तीनों संपत्ति कुर्क करते हुए सील कर दी थी। यह कार्रवाई गिरोहबंद अधिनियम में हुई थी।

500 करोड़ रुपये की संपत्ति पता चला

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में अरबों की संपत्ति जब्त करने के बाद यशपाल तोमर की मेरठ और बागपत में भी संपत्ति ढूंढ ली गई है। जमीन के दस्तावेज जुटाने के लिए रजिस्ट्री कार्यालय और एमडीए से रिकॉर्ड मांगा है। यशपाल की करीब 500 करोड़ रुपये की संपत्ति के बारे में पुलिस को पता चला है जिसको जब्त करने की तैयारी चल रही है। पुलिस से सांठगांठ करके फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर लोगों की संपत्ति को भू-माफिया यशपाल तोमर निवासी बरवाला बागपत हड़प लेता है। देहरादून में 153 करोड रुपए की संपत्ति एसटीएफ हरिद्वार ने व 135 बीघा बेशुमार कीमती जमीन ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित बटहेड़ा गांव में मेरठ पुलिस ने जब्त की है।

एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव का कहना है कि मेरठ में भी यशपाल तोमर ने अपने रिश्तेदारों के नाम करोड़ों रुपए की संपत्ति की हुई। यशपाल की संपत्ति बागपत में भी बताई गई हैं। दोनों जनपद में उसकी संपत्ति का पता लगाकर पुलिस जब्ती करण की कार्रवाई करेगी। यशपाल तोमर पर ब्रह्मपुरी थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हो गया है। जिसके तहत जब्तीकरण की कार्रवाई चल रही है।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।