एक्शन में आईं IAS ईशा दुहन, हापुड़ के अधीक्षण अभियंता-एक उपखंड एसडीओ और तीन अवर अभियंता को किया निलंबित
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने हापुड़ में ऊर्जा निगम के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। कार्यों में लापरवाही और अवैध वसूली के प्रकरण के चलते यह कार्रवाई की गई है। एक अधीक्षण अभियंता एक एसडीओ व तीन अवर अभियंता को निलंबित किया गया है। अवर अभियंता आनंद कुमार मौर्य और लेखराज सिंह को भी निलंबित कर दिया गया।
जागरण संवाददाता,मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने बड़ी कार्रवाई कर दी। हापुड़ में ऊर्जा निगम के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। कार्यों में लापरवाही और अवैध वसूली के प्रकरण के चलते यह कार्रवाई की गई है। एक अधीक्षण अभियंता, एक एसडीओ व तीन अवर अभियंता को निलंबित किया गया है।
मीटर लगाने के मामले में अवैध वसूली के वायरल वीडियो प्रकरण में विद्युत वितरण मंडल हापुड़ के अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार को निलंबित कर दिया है। संविदाकर्मी हिमांशु कुमार की सेवा समाप्त कर निगम में ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। पिलखुआ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
क्यों की गई कार्रवाई
तत्कालीन अवर अभियंता परतापुर संतोष दिवाकर को भी निलंबित कर दिया गया है। तत्कालीन उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण पिलखुआ भूपेंद्र कुमार और विद्युत वितरण खंड द्वितीय पिलखुआ के अधिशासी अभियंता मनीष यादव के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।वर्तमान अवर अभियंता हृदय शंकर प्रजापति और उपखंड अधिकारी अरविंद कुशवाहा को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। वहीं, दूसरे प्रकरण में विद्युत वितरण खंड प्रथम हापुड़ के उपखंड अधिकारी देवेंद्र कुमार को अवैध केबिल लाइन के निर्माण को लेकर निलंबित कर दिया गया है।
अवर अभियंता आनंद कुमार मौर्य और लेखराज सिंह को भी निलंबित कर दिया गया। निविदाओं को समय से निस्तारित न करने पर लिपिक संजय आनंद को भी निलंबित कर दिया है। लेखाकार राजीव कुमार का स्थानांतरण मुरादाबाद क्षेत्र में कर दिया गया है। कार्यकारी अधिकारी यतेंद्र कुमार शर्मा का स्थानांतरण सहारनपुर कर दिया है। वहीं, मुख्य अभियंता बुलंदशहर से कार्यों में लापरवाही पर स्पष्टीकरण तलब किया है।
इसे भी पढ़ें: सिलेंडर में आग से अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, पांच की मौत; चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।