Move to Jagran APP

ICSE Board 2020: अब आइसीएसई के छात्र भी बदल सकेंगे परीक्षा केंद्र, इस तरह करें आवेदन

ICSE Board 2020 अब आइएससी और आइसीएसई के छात्र सात जून तक केंद्र बदलने का आवेदन अपने स्कूल के जरिये कर सकते हैं।

By Taruna TayalEdited By: Updated: Tue, 02 Jun 2020 07:23 PM (IST)
Hero Image
ICSE Board 2020: अब आइसीएसई के छात्र भी बदल सकेंगे परीक्षा केंद्र, इस तरह करें आवेदन
मेरठ, जेएनएन। कोरोना महामारी के दौरान बहुत से छात्र छात्राएं पंजीकृत स्कूल के स्थान की बजाए अपने-अपने घरों को लौट गए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सीबीएससी की तरह ही अब काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी सीआईएससीई भी बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने का अवसर प्रदान कर रही है। काउंसिल को छात्र-छात्राओं की ओर से मिले आवेदनों के बाद यह निर्णय लिया गया है कि यदि कोई परीक्षार्थी कोरोना महामारी के दौरान अपने पंजीकृत केंद्र के अलावा अन्य स्थान पर है तो उसे वहीं पर परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

आईएससी और आईसीएसई की बची हुई बोर्ड परीक्षा एक जुलाई से 14 जुलाई के बीच होगी। ऐसे में यदि परीक्षार्थी किसी दूसरे जिले या राज्य में चले गए हैं तो वह 7 जून तक परीक्षा केंद्र बदलने की मांग कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं को आवेदन अपने स्कूल के जरिए करना होगा। स्कूल की ओर से आवेदन काउंसिल के करियर पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। परीक्षार्थियों को उनके सहूलियत वाले स्थान पर स्थित काउंसिल से मान्यता प्राप्त स्कूल में ही परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। सेंटर बदलने के आवेदन के साथ काउंसिल ने कोई शुल्क निर्धारित नहीं किया है। इसलिए छात्र-छात्राओं को कोई भी शुल्क स्कूलों में जमा करने की जरूरत नहीं है।

कंपार्टमेंट परीक्षा के साथ भी मिलेगा मौका

काउंसिल ने यह भी स्पष्ट किया है कि कोरोना महामारी के दौर में यदि कोई परीक्षार्थी किसी भी तरह से बोर्ड परीक्षा में जुलाई में शामिल नहीं हो सका तो उन्हें काउंसिल की कंपार्टमेंट परीक्षा के दौरान अपनी बोर्ड परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा के बाद ही कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथियां भी जारी होंगी और उसके लिए आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे। बची हुई बोर्ड परीक्षा में यदि परीक्षा केंद्र बदलने का अवसर देने के बाद भी परीक्षार्थी छूट जाते हैं, तो वह कंपार्टमेंट परीक्षा के साथ अपनी परीक्षा दे सकेंगे। इस बाबत विस्तृत दिशानिर्देश काउंसिल की ओर से जल्द ही जारी किए जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।