Move to Jagran APP

Sanjhi Competition: सांझी प्रतियोगिता में खूब दिखी लोक परम्परा की छाप Saharanpur News

Sanjhi Competition विरासत यूनिवर्सिटी हेरीटेज सेंटर के द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लोककला सांझी पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पश्चिमी उप्र की लोककला सांझी को बचाने की कवायद। लोक तत्वों को समाहित करने वाली एक से बढ़कर एक सांझी के चित्र आनलाइन भेजे गए।

By Taruna TayalEdited By: Updated: Sat, 24 Oct 2020 12:47 PM (IST)
Hero Image
पश्चिमी उप्र की लोककला सांझी को बचाने की कवायद।
सहारनपुर, जेएनएन। विरासत यूनिवर्सिटी हेरीटेज सेंटर के द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लोककला सांझी पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में युवा प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। लोक तत्वों को समाहित करने वाली एक से बढ़कर एक सांझी के चित्र आनलाइन भेजे गए। प्रतियोगिता में अक्षिता सैनी ने प्रथम, रवि आर्य ने द्वितीय और सोनिया सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्थापित विरासत यूनिवर्सिटी हेरीटेज सेंटर के माध्यम से नवरात्र में सांझी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सांझी प्रतियोगिता में जनपद के ग्रामीण अंचल से जुड़े अनेक प्रतिभागियों ने आनलाइन भाग लिया। विरासत यूनिवर्सिटी हेरीटेज सेंटर के समन्वयक राजीव उपाध्याय ने बताया कि सांझी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण लोककला है। जो कि बाजारीकरण के युग में धीरे-धीरे अपना अस्तित्व खोती जा रही है। इस लोककला को जीवित रखने और लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष सांझी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मिट्टी से देवी मां के साथ-साथ तोते, टिकड़ी, सांझी का भाई, चाॅंद, सूरज आदि को घर की दीवार पर गोबर से चिपकाया जाता है। सांझी का यही लोक स्वरूप हमारी पुरातन पहचान है। इस पहचान को जीवित रखना बेहद आवश्यक है।

सांझी प्रतियोगिता में अक्षिता सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रवि आर्य ने द्वितीय और सोनिया सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वाति सैनी, भावना उपाध्याय, बबली को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

प्रतियोगियों में राजेश देवी, कुसुम देवी, पूजा कश्यप, रेखा सिंघल, विशाल गुप्ता, अक्षरा उपाध्याय, संगीता, साक्षी सैनी, सजल, पूनम शर्मा, संदीप पंड़ित, हिमांशी, सृष्टि पंवार, पायल, पूनम कौशिक, मीनू, साक्षी, ज्योति, कविता कौशिक, लवली संगल, अलका देवी, कमल उपाध्याय, आशा गौड़, दीपा देवी, बबली कश्यप, मामू सैनी, आदित्य रोहिला, दिव्या शर्मा आदि शामिल रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।