Move to Jagran APP

Meerut Building Collapse: सांसद इमरान मसूद को झेलना पड़ा जाकिर कॉलोनी में विरोध, भीड़ बोली- कांग्रेस क्या मदद करेगी ?

Zakir Colony Build Collapse Update News सोमवार को इमरान मसूद जाकिर कॉलोनी पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। इमरान मसूद ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जाकिर कॉलोनी में शनिवार को दूध कारोबारी के जमींदोज हुए तीन मंजिला मकान के मलबे में 10 लोगों की मौत से पूरी कॉलोनी में शोक का माहौल है। सोमवार को भी कॉलोनी की दुकानें बंद रहीं।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 16 Sep 2024 03:45 PM (IST)
Hero Image
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद जाकिर कॉलोनी में सांत्वना देने पहुंचे।
जागरण संवाददाता, मेरठ। कांग्रेस नेता और सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद को सोमवार को जाकिर कॉलोनी में स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। वे यहां तीन मंजिला मकान गिरने की घटना में मारे गए एक ही परिवार के 10 सदस्यों की दर्दनाक मौत के घटनाक्रम के पीड़ित परिवार को सांत्वना देने आए थे।

स्थानीय लोगों की भीड़ में उन्हें घेरकर इस बात पर आपत्ति जताई कि उन्होंने कांग्रेस की ओर से पीड़ित परिवार की मदद के लिए कोई घोषणा नहीं की है। विरोध के बाद इमरान मसूद वहां से चले गए।

दो दिन पहले हुआ था हादसा

इमरान मसूद सोमवार सुबह जाकिर कॉलोनी के स्थान पर पहुंचे जहां 2 दिन पहले बारिश के दौरान तीन मंजिला मकान अचानक गिर गया था और उसमें दबकर परिवार के दस सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इमरान मसूद ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनके निवास और रोजगार के संबंध में सरकार और कांग्रेस पार्टी के स्तर से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

इमरान ने कहा, हादसा बेहद दुखद

परिवार से मिलने के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि हादसा बड़ा दुखद है। जिसने पूरे परिवार, उसके रोजगार को तबाह कर दिया है। इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से की गई चार लाख रुपए प्रति मृतक सहायता राशि की घोषणा काफी कम है।

इमरान ने कहा, कि यह हादसा आपदा है और आपदा में मदद करना सरकार का काम है। सरकार के स्तर से ज्यादा से ज्यादा मदद कराई जाएगी। उसके साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर से भी परिवार को जितना हो सकेगा मदद की जाएगी। पीड़ित परिवार की प्राथमिकता जरूरत रहने की व्यवस्था और रोजगार है।

वापसी के दौरान लोगों ने किया विरोध

वापसी के दौरान उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। समाजसेवी बाबू मलिक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया। लोगों ने सवाल किया कि कांग्रेस की ओर से पीड़ित परिवार को क्या मदद दी जा रही है। कांग्रेसी सांसद के जवाब से जनता संतुष्ट नहीं हुई। उन्होंने इस दौरान हंगामा किया।

ये भी पढ़ेंः UP News: मुर्गा-मांस-मछली की दुकानें कल रहेंगी बंद, दुकानदारों के लिए सहारनपुर नगर निगम का आदेश

ये भी पढ़ेंः बारावफात पर बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़; बालक की तबीयत बिगड़ी, प्रबंधन की अपील दरकिनार

बाबू मलिक ने कहा कि कांग्रेस नेता अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जिम्मेदार लोगों से बात किए बिना ही यहां आ जाते हैं और हवाई घोषणा करके चले जाते हैं। क्योंकि उन्हें पीड़ित परिवार की मदद के लिए पार्टी की ओर से कोई ठोस घोषणा करनी चाहिए थी जो कि नहीं की गई है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।