कचौरी के विवाद में हलवाई ने युवक पर डाला गर्म तेल
दुकान पर कचौरी लेने गए युवक का हलवाई से विवाद हो गया। दोनों में मारपीट हो
By JagranEdited By: Updated: Sun, 04 Jul 2021 10:15 PM (IST)
मेरठ,जेएनएन। दुकान पर कचौरी लेने गए युवक का हलवाई से विवाद हो गया। दोनों में मारपीट हो गई। गुस्साए हलवाई ने पिता और नौकर के साथ मिलकर युवक पर गर्म तेल डाल दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने तहरीर दे दी है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर निवासी नौशाद रविवार दोपहर घर के पास तहसीन की दुकान पर कचौरी लेने गया था। उसने जल्दी कचौरी देने के लिए कहा तो दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दुकान पर मौजूद तहसीन के पिता और नौकर ने भी युवक से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि उन्होंने नौशाद पर गर्म तेज फेंक दिया, जिससे उसका सिर, चेहरा और छाती झुलस गए। चीख-पुकार पर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दबिश दी, लेकिन आरोपित हाथ नहीं आए। थाना प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि युवक का उपचार कराया गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को दबोच लिया जाएगा। दवाखाने में बदमाशों ने की चोरी, सीसीटीवी में कैद: लावड़ कस्बे के मेन चौराहे पर जावेद की देसी दवा की दुकान है। जावेद ने बताया कि शुक्रवार शाम को नमाज के लिए गया था। दुकान पर कोई नहीं था। इस दौरान एक किशोर ने गल्ले से तीन हजार रुपये चोरी कर लिए। इससे पहले भी दुकान में कई बार चोरी हो चुकी है। चोरी का मामला सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान पकड़ में आया। पीड़ित दुकानदार ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।