IPS Transfer: कौन हैं डॉ. विपिन टांडा जिन्हें मेरठ में बनाया गया है एसएसपी, मुंबई के पूर्व कमिश्नर हैं रिश्तेदार
Meerut SSP Vipin Tanda News सहारनपुर के एसएसपी विपिन टांडा को मेरठ का नया एसएसपी बनाया गया है। उनके स्थान पर मेरठ के एसएसपी रोहित सजवाण को सहारनपुर भेजा गया है। डॉ. विपिन टांडा आज चार्ज ले सकते हैं। डॉ विपिन टांडा मूलरूप से राजस्थान के हैं और उनकी शादी मुंबई के पूर्व कमिश्नर और भाजपा के पूर्व सांसद सतपाल सिंह की बेटी से हुई है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। शासन ने 2012 बैंच के आईपीएस विपिन टांडा को मेरठ का एसएसपी नियुक्त कर दिया है। अभी तक विपिन टांडा की तैनाती मेरठ जोन के सहारनपुर जिले में थी। बुधवार को सहारनपुर से यहां पहुंचकर चार्ज ग्रहण करेंगे। यहां के कप्तान रोहित सिंह सजवाण को सहारनपुर की कमान सौंपी गई है।
विपिन साइकिल के साइकिल पर गश्त करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट करके उनकी तारीफ भी कर चुके हैं। विपिन टांडा बागपत के पूर्व सांसद एवं मुंबई के पूर्व कमिश्नर सतपाल सिंह के दामाद हैं। 2013 बैंच के आईपीएस रोहित सिंह सजवान की 26 जून 2022 में तैनात हुई थी। यहां पर उन्होंने दो साल का कार्यकाल पूरा किया है। उनके कार्यकाल में कई बड़ी घटनाएं हुई है, उनका पर्दाफाश कराने में भी कामयाब रहे।
बुधवार को चार्ज ग्रहण करेंगे, नवनियुक्त एसएसपी विपिन टांडा
एसएसपी विपिन टांडा मूल रूप से जोधपुर के राजस्थान के रहने वाले हैं। पिता मच्छी राम पेशे से वकील हैं। विपिन ने टांडा बेसिक शिक्षा छोटे से स्कूल में हासिल की। हाईस्कूल में 56 प्रतिशत व इंटर में 62 फीसदी अंक मिले थे। उनका डाक्टर बनने का अपना लक्ष्य पहले से ही निर्धारित था। इंटर के बाद एक साल कोचिंग की।पहले प्रयास में 2002 में एमबीबीएस के लिए सलेक्ट हो गए। इसके बाद राजस्थान के एक गांव में सरकारी अस्पताल में चिकित्साधिकारी बने। वहां आठ महीने तक रहे। नौकरी पर रहते हुए उन्होंने 2011 में भारतीय पुलिस सेवा के लिए उनका सलेक्शन हो गया था और 2012 में आईपीएस अफसर बन गए। डा. विपिन टांडा की वर्तमान में तैनाती सहारनपुर में थी। उससे पहले गोरखपुर और रामपुर समेत कई जनपदों के कप्तान रह चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः UP News: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में टॉपर रहे हैं IAS मनीष बंसल, बनाए गए सहारनपुर के डीएम, रोहित सजवाण बने एसएसपी
ये भी पढ़ेंः UP News: नवनिर्वाचित सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने शपथ लेकर किया ऐसा काम कि हो रही जमकर चर्चा, बताई इसकी वजह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।