आईजी की फटकार के बाद एक्शन में आए IPS विपिन ताडा, 45 पुलिसकर्मियों का तबादला; SP के पेशकार को किया सस्पेंड
मेरठ में अपराध नियंत्रण को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। आईजी नचिकेता झा ने रेंज के अफसरों के साथ बैठक कर मेरठ के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जताई। इसके बाद एसएसपी विपिन टाडा ने 45 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया। साथ ही देहात के थानों से अपराध नियंत्रण को लेकर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट पेश न करने पर एसपी देहात के पेशकार किरत सिंह को सस्पेंड कर दिया ।
जागरण संवाददाता, मेरठ। अपराध नियंत्रण को लेकर आइजी नचिकेता झा ने मंगलवार शाम छह से रात नौ बजे तक रेंज के अफसरों संग बैठक की। मेरठ का प्रदर्शन खराब होने की वजह से सभी सीओ को डांट लगाई गई। इसके बाद एसएसपी ने रात साढ़े दस बजे सभी सीओ और एएसपी की बैठक बुलाई। पता चला कि देहात के थानों से अपराध नियंत्रण को लेकर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट ही आइजी के सामने पेश नहीं की गई।
एसपी देहात के पेशकार किरत सिंह आंकड़ा थानों से एकत्र नहीं कर पाए, न ही एसएसपी के पेशकार ब्रह्मप्रकाश त्रिपाठी आंकड़ा मीटिंग में पेश कर पाए। ऐसे में एसएसपी ने तत्काल किरत सिंह को सस्पेंड कर दिया और ब्रह्मप्रकाश त्रिपाठी की प्रारंभिक जांच बैठा दी। साथ ही सभी सीओ की कार्यशैली को लेकर फटकार लगाई गई।
खराब रहा मेरठ का प्रदर्शन
आइजी नचिकेता झा ने रेंज के सभी सीओ और एएसपी की मीटिंग में अपराधियों पर कार्रवाई का ब्योरा पूछा। मेरठ का प्रदर्शन सबसे खराब मिला। आइजी ने नाराजगी जाहिर की। उसके बाद कप्तान ने सीओ पेशी में होने वाली कार्रवाई का ब्योरा जुटाया।जांच में आया कि पेशी में एक साल से ज्यादा जमे हुए पुलिसकर्मी काम ही नहीं कर रहे हैं। ऐसे 45 पुलिसकर्मियों को चिह्नित किया गया। उनमें हेड मोहर्रिर, मोहर्रिर और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। सभी नौ सर्किलों में एक साल से ज्यादा समय से तैनात पुलिसकर्मियों को बदल दिया है। देहात सर्किल के शहर और शहर सर्किल के पुलिसकर्मियों का देहात में स्थानांतरण कर दिया।
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
बुधवार की सुबह 45 पुलिसकर्मियों की सूची जारी होने के बाद महकमे में हलचल पैदा हो गई। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि कानून व्यवस्था बेहतरी के लिए उक्त स्थानांतरण किए गए है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।