भाजपा नेता के बिगड़े बोल: जावेद हबीब के ऊपर थूकने वाले को 51 हजार के इनाम की घोषणा
भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने मंगलवार रात फेसबुक पर विवादित पोस्ट डालते हुए चर्चित हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के ऊपर थूककर वीडियो जारी करने वाले को 51 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
By Taruna TayalEdited By: Updated: Wed, 12 Jan 2022 08:45 AM (IST)
बागपत, जागरण संवाददाता। भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने मंगलवार रात फेसबुक पर विवादित पोस्ट डालते हुए चर्चित हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के ऊपर थूककर वीडियो जारी करने वाले को 51 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि तीन जनवरी को मुजफ्फरनगर के एक होटल में सेमिनार का आयोजन हुआ था। जिसमें बड़ौत की ब्यूटी पार्लर संचालिका पूजा गुप्ता भी गई थीं। वहां मंच पर चर्चित हेयर ड्रेसर जावेद हबीब द्वारा हेयर कटिंग के दौरान पूजा के सिर पर थूकने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद पूजा गुप्ता ने मंसूरपुर थाने में जावेद हबीब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
मनुपाल बंसल द्वारा पोस्ट डालने के संबंध में एएसपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि अभी यह मामला उनकी जानकारी में नहीं आया है। शिकायत आने पर जांच कराई जाएगी। उधर, मनुपाल बंसल ने कहा कि यह पोस्ट उन्होंने ही फेसबुक पर डाली है। वह वीडियो वायरल करने वाले को अपने पास से 51 हजार का इनाम देंगे। मनुपाल बंसल एक साल पहले उस समय भी चर्चा में आए थे जब उन्होंने अपने ही क्षेत्र की एक मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।