जावेद हबीब थूक प्रकरण: जावेद हबीब की गिरफ्तारी को डीएम-एसएसपी से मिलीं पूजा गुप्ता
जावेद हबीब थूक प्रकरण को लेकर पीड़िता पूजा गुप्ता गुरुवार को बड़ौत से मुजफ्फरनगर पहुंची। उन्होंने डीएम और एसएसपी से मिलकर जावेद हबीब के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आगे की कोई कार्रवाई न होने पर आक्रोश व्यक्त किया।
By Taruna TayalEdited By: Updated: Thu, 13 Jan 2022 06:48 PM (IST)
मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। जावेद हबीब थूक प्रकरण को लेकर पीड़िता पूजा गुप्ता गुरुवार को बड़ौत से मुजफ्फरनगर पहुंची। उन्होंने डीएम और एसएसपी से मिलकर जावेद हबीब के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आगे की कोई कार्रवाई न होने पर आक्रोश व्यक्त किया।
वहीं जावेद हबीब की महिला मैनेजर पर रिपोर्ट वापस लेने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में हाइवे स्थित एक होटल में हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का सेमिनार हुआ था। इसमें जावेद हबीब ने कार्यक्रम के दौरान बड़ौत की महिला पूजा गुप्ता का हेयर स्टाइल बनाते हुए उनके बालों में थूक दिया था। थूक प्रकरण बाहर आने के बाद पीड़िता की तहरीर लेकर पुलिस को जावेद हबीब पर मुकदमा दर्ज करना पड़ा, लेकिन उसके बाद से पुलिस की कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी।
पुलिस की इस लचीली प्रक्रिया से नाराज पीड़िता पूजा गुप्ता डीएम चंद्रभूषण और एसएसपी अभिषेक यादव से मिली और अधिकारियों के नाम एक शिकायत पत्र दिया। पूजा गुप्ता ने बताया कि इस मामले में उनकी मानहानि हुई है, जिस कारण घर से बाहर निकलने में भी उन्हें लागों की हंसी का शिकार होना पड़ रहा है। पूजा गुप्ता ने आरोप लगाया कि जावेद हबीब की तरफ से उनकी मैनेजर और अन्य लोग लगातार उन्हें फोन कर रिपोर्ट वापस लेने के लिए धमकियां तक दे रहे है, लेकिन पुलिस ने इस मामले में हल्की धाराएं लगाकर औपचारिकता निभाई है। पीड़िता का कहना है कि इस कार्यक्रम के तीन आयोजकों के खिलाफ भी उन्होंने तहरीर दी थी, जिनके खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।