Jayant Chaudhary Rally: बागपत में बोले जयंत-किसानों का नहीं बल्कि उद्यमियों का भला कर रही यह सरकार
Jayant Chaudhary Rally शनिवार का बागपत की रैली में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि यूपी में आने वाले चुनाव हम किन मुद्दों पर लड़ेंगे यह घोषणा पत्र में शामिल करेंगे । मोदी जी तीन क़िस्त में छह हजार देते है हम 12 हजार देंगे।
By Prem Dutt BhattEdited By: Updated: Sat, 30 Oct 2021 04:03 PM (IST)
बागपत, जागरण संवाददाता। Jayant Chaudhary Rally बागपत में शनिवार को रैली को संबोधित करते हुए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार पहले कृषि कानून लाई और अब बिजली के बिलों का कानून ला रहे हैं, इन सबका किसानों पर ज्यादा फर्क पड़ेगा, अडानी और अम्बानी तय करेंगे बिजली के बिल, सरकार कुछ नहीं कर पाएगी। उद्यमियों का भला होगा। देश का सब कुछ बेचने जा रहे है। नौकरी नहीं बची, योगी के बयान अलग लग वर्ष 17 का जुलाई को 70 लाख नौकरी देंगे। 20 में 15 लाख नौकरी देने देने जा रहे है। जयंत ने अपने संबोधन की शुरुआत राम राम जी के साथ की। रैली में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
यह भी कहा
अपने संबोधन में आगे जयंत ने कहा कि बड़ौत ने आज सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, हमने आशीर्वाद पथ कार्यक्रम को चलाया, छपरौली के लोगों ने रस्म पगड़ी कार्यक्रम चलाया, लेकिन लोगों के बीच आने की इच्छा थी। मुझे पगड़ी पहनाकर सर्व समाज का आशीर्वाद दिया, पगड़ी विश्वास का प्रतीक है रास्ता कठिन है चुनौती पूर्ण वक्त है। बॉर्डर पर अनगिनत लोगों ने बलिदान दिया, लखीमपुर के जख्म ताजा हैं। सरकार के डाटा के अनुसार 18 प्रतिशत आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी हुई, खाद को लेकर मारामारी हुई, सरकार के दावे खोखले हैं। कृषि मंत्री दावा कर रहे है कोई कमी नहीं है। बोलने वाला कोई नहीं यदि आपके वकील होते तो किसानों का आंदोलन इतना लंबा नहीं होता। प्रधानमंत्री दावा करते है कि एक काल दूर हूं।
सरकार पर कसा तंज जयंत बोले कि कल शुक्रवार को गृह मंत्री कार्यक्रम में थे पहले लिखा योगी सरकार, फिर हटाकर लिखा इस बार भाजपा सरकार। बाहुबली को गृह मंत्री ने अपनी बगल में बैठा रखा था, कहते है कि बाहुबली नहीं रहे। कहते हैं कि महिलाएं रात को एक तक बजे घूम सकती है। बडौत में नहीं घूमती, शादी में माला पहन लें तो छिपना पड़ता है। केंद्र सरकार उड़ान-2 योजना लगा रही है। ऐसे लगता है कि बाइक पर उड़कर आ जाएंगे।
सड़कों पर लगे होर्डिंग झूठ बोल रहे हैं। मोदी का कंट्रोल बड़े लोगों के हाथ मे योगी का कंट्रोल किसी के हाथ मे नहीं है। चुनाव हम किन मुद्दों पर लड़ेंगे यह घोषणा पत्र में शामिल करेंगे। मोदी जी तीन क़िस्त में छह हजार देते है हम 12 हजार देंगे। मोदी से ज्यादा घोषणाएं हम करेंगे, योगी अगला चुनाव पाकिस्तान की टीम के खिलाफ लड़ना चाहते है यदि ऐसा है तो मोदी से लड़वाना क्योंकि मोदी जी से ज्यादा कोई फेंक नहीं सकता।
साथ ही की गईं ये घोषणाएंइसके आगे जयंत ने अपने संबोधन में कहा कि पेट्रोल पंप पर मोदी जी की मुस्कराते हुए तस्वीर लगी है। टैक्स पर चुप है। बड़ौत की जमीन से नई घोषणा करता हूं रियल स्टेट इंडस्ट्री को पुनर्जीवित करने के लिए रिलाइट करने की जरूरत है। स्टाम्प ड्यूटी 7 से घटाकर 2 प्रतिशत करेंगे। भूमि अधिग्रहण को लेकर कहा कि सरकारी भूमि पर इंडस्ट्री लगवाएंगे। खेल को लेकर कहा कि प्रदेश के हर ब्लॉक में स्टेडियम देने और खेल मित्र के नाम से पद बनाएंगे जिसमे पूर्व खिलाड़ी रखेंगे। गन्ने को लेकर कहा कि सरकार बनने के बाद डेढ़ गुना बढ़ाएंगे। शिक्षा को लेकर कहा कि सरकारी स्कूल में 2030 तक इंग्लिश शिक्षा, कम्प्यूटर लैब लगाएंगे। वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर 15 सौ रुपये करेंगे। मनरेगा को लेकर सरकारी कम दर है। 320 रुपये तय करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।